क्राइम

Delhi Police Constable Murder Case : तुम अपना ध्यान रखना.. मैं जल्दी आऊंगा मां..आज भी मां को बेटे के आने का इंतज़ार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Police Constable Murder Case : किरण पाल ने अपने मर्डर से दो दिन पहले अपनी मां से बात की थी और उन्हें कहा था तुम अपना ध्यान रखना… मैं जल्दी आऊंगा। किरण पाल सिंह यूपी के बुलंदशहर गांव के रहने वाले थे। कांस्टेबल किरण पाल सिंह की 65 वर्षीय मां गुड्डी देवी काफी सदमे में है, उससे आज भी उम्मीद है कि उसका बेटा लौट के आएगा। लोगों से बात करते समय हर पल उसकी आंखों में आंसू रहते हैं, जिस वर्दी पर वह हमेशा गर्व महसूस करती थीं, उसी वर्दी में उसके बेटे का शरीर बेजान पड़ा था, उस लम्हे को किरण पाल की मां भूल नहीं पा रही है।

Delhi Police Constable Murder Case : पिता की भी दो साल पहले हो गई थी मौत

बता दें कि दिल्ली पुलिस 28 वर्षीय कांस्टेबल किरण पाल सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है और दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन किरण पाल के जाने के बाद उसका घर सुना हो गया है। किरण पाल की बुढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें जब भी याद आती है, वो अपने बेटे को याद कर रोने लगती है। बताया जा रहा है कि उनके पिता की भी दो साल पहले मौत हो गई थी।

अपने दिव्यांग भाई और अपनी मां की देखभाल करते थे किरणपाल

पिता की मौत के बाद से ही किरणपाल अपने दिव्यांग भाई और अपनी मां की देखभाल किया करते थे। जीवन में बहुत कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करने के बावजूद उन्होंने खाकी वर्दी पहनने के अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा। किरणपाल ने अंग्रेजी में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की और इसके बाद अपने मामा के कहने पर साल 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए। इस नौकरी पर रहते हुए भी वह बड़ी नौकरी की तैयारी कर रहे थे।

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि इसी 7 मार्च 2024 में किरण पाल की तैनाती गोविंदपुरी थाने में हुई थी। उसकी ड्यूटी रात में पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई थी। किरण पाल जब रात के समय पेट्रोलिंग कर रहे थे तो स्कूटी पर संदिग्ध हालात में घूम रहे तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया था। इस दौरान बदमाशों ने उन पर पत्थरबाजी भी की, लेकिन किरण पाल घबराए नहीं और डटे रहे। लेकिन जब वह थाने में फोन कर अपने अन्य पुलिस कर्मचारियों को बुला रहे थे, कि इसी बीच एक बदमाश ने किरण पाल पर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।

Arvind Sharma’s Statement On Congress : कांग्रेस झूठ का पुलिंदा..ईवीएम को लेकर चूं -चूं करती रही, आगे भी चूं -चूं करती रहेगी

Traffic Advisory Issued Due To Fog : धुंध के दौरान सुरक्षित सफर को लेकर जारी की एडवाइजरी, रखें ये एहतियात 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

13 hours ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

14 hours ago