India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा चौक के नजदीक स्थित एक दुकान के मालिक से तीन नकाबपोश बदमाश देसी कट्टे के बल पर 12 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार सुरेश कुमार निवासी सेवन-सी कॉलोनी ने बताया कि उसकी अमीन रोड पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास उसकी किराने की दुकान है और रात करीब नौ बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था, इसी बीच तीन युवक उसकी दुकान में घुस गए उनमें से एक युवक के पास देसी कट्टा था।
दुकान में घुसते ही उन्होंने गुल्लक में हाथ मारना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध करने का प्रयास किया तो युवक उसे जान से मारने की धमकी दी और गुल्लक से करीब 12 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही आरोपियों ने मामले की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने उनका पीछा करने का प्रयास किया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Gurugram Crime : नगर निगम गुरुग्राम में सुपरवाइजर का किडनेप कर उसकी हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
Palwal News: संदिग्ध हालत में युवती लापता, स्कूटी सवार युवक पर बहला-फुसला कर भगाने का आरोप