India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Girl’s Murder Exposed : थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस ने 24 वर्षीय युवती की हुई हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शहजाद निवासी मिर्जापुर बिजनौर यूपी हाल किरायेदार शिव नगर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने युवती की चार्जर केबल से गला घोटकर हत्या करने बारे स्वीकारा।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि गत रविवार को पुलिस को अनाज मंडी के पास उन मंडी में बोरे के बीच में एक युवती का शव पड़ा होने बारे सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा पुलिस में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था। युवती के गले में चार्जर केबल लिपटी हुई थी। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार किशनपुरा चौकी, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस व सीआईए की तीनों युनिट युवती के शव की पहचान और आरोपी की पहचान व धरपकड़ में जुट गई थी। पुलिस टीमों ने आसपास लगे विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। कैमरे में एक युवक लड़की के साथ घूमते दिखाई दिया। पुलिस टीम आसपास के ऐरिया में युवती की फोटो दिखाते हुए सोमवार को शिव नगर में पहुंची तो मृतका की पहचान रूमा खातुन 24 निवासी शिव नगर के रूप में हुई। परिजनों ने शव की शिनाखत की।
सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि रूमा एक फैक्ट्री में काम करती थी। पास में शहजाद नाम का युवक भी रहता था। रूमा और शहजाद की आपस में बातचीत थी। शहजाद ने रूमा उसके साथ शादी करने का झांसा दिया था। शनिवार को रूमा फैक्ट्री में काम पर थी तभी शहजाद का उसके पास फोन आया और मिलने के लिए बुलाया। रूमा फैक्ट्री में बड़ी बहन को बताकर शहजाद से मिलने के लिए गई। उसके बाद वह वापिस नही आई।
सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर शहजाद को विकास नगर में टी प्वाइंट से काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया की रूमा खातुन के साथ उसकी करीब 2 साल से दोस्ती थी। उसने रूमा को शादी करने का झांसा दिया था। अब रूमा काफी समय से उसके उपर शादी करने का दबाव बना रही थी। वह रूमा से अब शादी नही करता चाहता था। उसने रूमा की हत्या करने की साजिस रचि और चार पांच दिन पहले घर वालों को दिल्ली में मोसा के घर जाने की बात कहकर घर से चला गया।
10 अगस्त को वह बाद दोपहर दिल्ली से पानीपत आया और रूमा को फोन कर मिलने के लिए अनाज मंडी में बुलाया। रूमा वहा पर आ गई तो वह अंधेरा होने का इंतजार करने लगा और उसको मंडी में घूमता रहा। थोड़ा अंधेरा होने पर वह रूमा को साथ लगती उन मंडी में ले गया और वह चार्जर केबल से उसका गला दबाकर निचे गिरा दिया और पास पड़ी ईंट से सिर में वार किये। रूमा की हत्या कर शव को उन के बोरों के बीच में छुपाकर रूमा का फोन लेकर वह वहां से फरार हो गया था। फोन के कवर में रूमा का आधार कार्ड भी था।
सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रूमा का मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद करने के लिए मंगलवार को आरोपी शहजाद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
Man Found After 40 Years : जिसका 40 वर्षों से कर रहे थे श्राद्ध, वह निकला जिंदा
Rohtak Car-Motorcycle Accident : कार ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को कुचला