India News Haryana (इंडिया न्यूज), होडल के कस्बा हसनपुर में बीडीपीओ कार्यालय में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में होडल ट्रेजरी कार्यालय में तैनात कर्मचारी सतपाल का नाम सामने आया है। कर्मचारी का नाम सामने आते ही पलवल के जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह ने होडल लघु सचिवालय स्थित खजाना कार्यालय का दौरा कर वहां मौजूद कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया इस घोटाले में शामिल कर्मचारियों की जांच की जा रही है और उच्च – अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराकर उनके खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Haryana Roadways : बसों के शेड्यूल की जानकारी अब मोबाइल एप पर मिल सकेगी, सरकार ला रही नई सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मामले में अब तक एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की ओर से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। घोटाले के आरोप में पकड़े गए ट्रेजरी ऑफिस के कर्मचारी सतपाल से पैसों की वसूली के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने उसके घर में बेडरूम से लेकर शौचालय तक की तलाशी ली है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही । इस दौरान परिवार के अलावा किसी बाहरी सदस्य को घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। आरोपी सतपाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की पूछताछ में घोटाले के पैसों से वृंदावन के पास जमीन खरीदे जाने की बात भी कबूल की है।
करीब 100 करोड रुपये के इस घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने क्लर्क राकेश की गिरफ्तारी के बाद होडल खजाना कार्यालय में तैनात कर्मचारी सतपाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान हुए खुलासे में टीम ने पंचकूला से रिटायर्ड अधिकारी शमशेर सिंह को भी अरेस्ट करने के बाद उसके घर से करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये और लाखों रुपए के सोने के आभूषण भी बरामद किए थे। टीम ने जमीन के रिकॉर्ड लेने के लिए वृंदावन स्थित राजस्व अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर लिया है। निजी मैन पावर फर्म के मालिक की गिरफ्तारी के लिए भी टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम घोटाले के मामले में हसनपुर बीडीपीओ प्रवीण कुमार से भी लगातार पूछताछ कर रही है।