India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News: रोहतक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ पर चोर से चोरी करने के लिए मंदिर को भी नहीं छोड़ा। जी हाँ एक चोर मंदिर में चोरी करने पहुँच गया। दरअसल ये घटना रोहतक के किला रॉड की है। भगवान सत्यनारायण के मंदिर में चोरी करने एक शातिर चोर पहुंचा। वहीँ ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
इस घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी दिनेश पंडित ने शुक्रवार 10:00 बजे बताया कि देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर के मेंन गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की गई। इस घटना की कि cctv फुटेज सामने आई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चोर मंदिर के मेंन गेट का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
CCTV फुटेज में देखा गया कि जब मंदिर के सामने से कोई वाहन गुजरता है तो वो उससे बचने के लिए गेट के सामने लेट जाता है। जिससे की वो किसी को दिखाई ना दे। काफी देर प्रयास के बाद जब उसे मंदिर के अंदर से आवाज दी जाती है तो वह वहां से भाग जाता है।
Manohar Lal Khattar: करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश को देंगे 59 करोड़ की सौगात