होम / Theft in Sonipat: मुरथल और गन्नौर में ढाबे की पार्किंग में खड़ी कारों से चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत

Theft in Sonipat: मुरथल और गन्नौर में ढाबे की पार्किंग में खड़ी कारों से चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत

• LAST UPDATED : December 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Theft in Sonipat: सोनीपत जिले के मुरथल और गन्नौर क्षेत्र में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें शातिर चोरों ने ढाबे की पार्किंग में खड़ी दो कारों के शीशे तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। यह घटना मुरथल के झिलमिल और गन्नौर के उत्सव ढाबों पर हुई, जहाँ यात्री खाने के लिए रुके थे।

कैसे दिया चोरी को अंजाम?

चोर गिरोह ने अपनी चोरी की वारदात को इतनी चतुराई से अंजाम दिया कि कार के शीशे टूटने की आवाज भी नहीं आई, जिससे ढाबे में खाना खा रहे लोग बिलकुल भी संदिग्ध नहीं हुए। चोरों ने कार के शीशे तोड़े और चंद सेकंड में नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।

Lord Krishna Prdeictions: कलियुग की शादी कैसी होंगी? द्वापर युग में ही श्रीकृष्ण ने कर दी विवाह से जुड़ीं बड़ी भविष्यवाणियां

जब वाहन मालिक खाना खाने के बाद पार्किंग में अपनी कार के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार के शीशे टूटे हुए थे और अंदर रखी नकदी और जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने की जांच

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों की हरकत साफ नजर आई। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने कहा कि दोनों थानों में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि चोर गिरोह शातिर है और वे जल्द ही गिरफ्त में होंगे। यह घटना उस गिरोह की सक्रियता को दर्शाती है, जो लोगों की कारों से चोरी करने के लिए ढाबों की पार्किंग को निशाना बना रहा है।

Women Ran Away: सास के पबजी खेलने से मना करने पर बहू घर छोड़कर भागी, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT