India News Haryana (इंडिया न्यूज), Theft in Sonipat: सोनीपत जिले के मुरथल और गन्नौर क्षेत्र में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें शातिर चोरों ने ढाबे की पार्किंग में खड़ी दो कारों के शीशे तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। यह घटना मुरथल के झिलमिल और गन्नौर के उत्सव ढाबों पर हुई, जहाँ यात्री खाने के लिए रुके थे।
चोर गिरोह ने अपनी चोरी की वारदात को इतनी चतुराई से अंजाम दिया कि कार के शीशे टूटने की आवाज भी नहीं आई, जिससे ढाबे में खाना खा रहे लोग बिलकुल भी संदिग्ध नहीं हुए। चोरों ने कार के शीशे तोड़े और चंद सेकंड में नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
जब वाहन मालिक खाना खाने के बाद पार्किंग में अपनी कार के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार के शीशे टूटे हुए थे और अंदर रखी नकदी और जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों की हरकत साफ नजर आई। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने कहा कि दोनों थानों में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि चोर गिरोह शातिर है और वे जल्द ही गिरफ्त में होंगे। यह घटना उस गिरोह की सक्रियता को दर्शाती है, जो लोगों की कारों से चोरी करने के लिए ढाबों की पार्किंग को निशाना बना रहा है।
दस चोरी की बाइक बरामद, शहर तथा आसपास के जिलों में सक्रिय था तीन सदस्यीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : भाजपा के नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं…
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…