होम / Hisar: हिसार के गुड लक होटल में पहुंची पुलिस, युवक-युवतियों को देखा ऐसी हालत में कि उड़ गए होश, इसके बाद जो हुआ…

Hisar: हिसार के गुड लक होटल में पहुंची पुलिस, युवक-युवतियों को देखा ऐसी हालत में कि उड़ गए होश, इसके बाद जो हुआ…

• LAST UPDATED : December 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar: हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यह मामला हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के अनाज मंडी का है जहाँ एक गुडलक नाम के होटल पर पुलिस ने रेड मार दी। आपको बता दें इस रेड के दौरान जो पुलिस ने देखा वो चौकाने वाला था। दरअसल इस रेड के दौरान पुलिस को होटल से 3 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। जैसे ही पुलिस ने होटल की ऐसी हालत देखी तो पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए होटल मनेजर समेत युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

  • होटल में चलता था रैकेट
  • पुलिस अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

International Gita Mahotsav में राजस्थान से पहुंचे कलाकार कर रहे कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन, कई पीड़ियां करती आ रही कल्चर को संभालने का काम

होटल में चलता था रैकेट

सूत्रों के मुताबिक, हिसार के हांसी में कुछ होटल संचालक बाहर से युवतियां लाकर यहां पर देह व्यापार का रैकेट चला रहे हैं। पता चला की इस होटल के संचालक ग्राहकों को सोशल मीडिया द्वारा युवतियों का फोटो भेजा करते थे और बातचीत होने के बाद उन्हें यहां बुलाया जाता था। देह व्यापार के लिए दिल्ली और अन्य क्षेत्रों से युवतियों को यहां बुलाया जाता था। वहीं होटल मालिक की ओर से ग्राहकों से एक से तीन हजार रुपये की रकम ली जाती थी।

Gangwar in Rohtak: रोहतक में हुआ दिल्ली पुलिस सिपाही का मर्डर, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सीधा इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

पुलिस अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी संजय सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें गूप्त सुचना मिली थी कि कुंदनापुर रोड के पास स्थित गुड लक होटल में देह व्यापार का काम किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने होटल में रेड की। इस दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। जांच में मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गईं। वहीं होटल संचालक होटल में युवतियां सप्लाई करता था। सूचना मिलने पर डीएसपी संजय सिंह एक टीम तैयार कर होटल में छापा मारा। गौरतलब है कि इस समय शहर के अनेक होटलों में देह व्यापार काफी फल-फुल रहा है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, छाएगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT