India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar: हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यह मामला हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के अनाज मंडी का है जहाँ एक गुडलक नाम के होटल पर पुलिस ने रेड मार दी। आपको बता दें इस रेड के दौरान जो पुलिस ने देखा वो चौकाने वाला था। दरअसल इस रेड के दौरान पुलिस को होटल से 3 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। जैसे ही पुलिस ने होटल की ऐसी हालत देखी तो पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए होटल मनेजर समेत युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, हिसार के हांसी में कुछ होटल संचालक बाहर से युवतियां लाकर यहां पर देह व्यापार का रैकेट चला रहे हैं। पता चला की इस होटल के संचालक ग्राहकों को सोशल मीडिया द्वारा युवतियों का फोटो भेजा करते थे और बातचीत होने के बाद उन्हें यहां बुलाया जाता था। देह व्यापार के लिए दिल्ली और अन्य क्षेत्रों से युवतियों को यहां बुलाया जाता था। वहीं होटल मालिक की ओर से ग्राहकों से एक से तीन हजार रुपये की रकम ली जाती थी।
इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी संजय सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें गूप्त सुचना मिली थी कि कुंदनापुर रोड के पास स्थित गुड लक होटल में देह व्यापार का काम किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने होटल में रेड की। इस दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। जांच में मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गईं। वहीं होटल संचालक होटल में युवतियां सप्लाई करता था। सूचना मिलने पर डीएसपी संजय सिंह एक टीम तैयार कर होटल में छापा मारा। गौरतलब है कि इस समय शहर के अनेक होटलों में देह व्यापार काफी फल-फुल रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…