India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News: हरियाणा से लगातार चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार पानीपत में चोरों ने ऐसा हाथ साफ किया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल पानीपत में स्थित जाटल रोड की पीपल वाली गली में एक ज्वेलर्स की दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। उनके हाथ करीब 7 लाख रुपये के आभूषण लगे। आपको बता दें चोरों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Haryana Vidhansabha सत्र ख़त्म होने के बाद स्पीकर Harvinder Kalyan की प्रेस वार्ता, ये दी जानकारी
दरअसल, थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायतकर्ता दीपक वर्मा ने जानकारी दी कि उसकी पीपल वाली गली जाटल रोड पर वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सुबह सवेरे चोर उसकी दुकान के शटर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने उनकी दुकान से सोने-चांदी के करीब 7 लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिए और वहां से रफू चक्कर हो गए। दुकानदार दीपक ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपना सामान वापस दिलाने की मांग की है। लेकिन राहत की खबर ये रही कि, ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों ने पेचकस और सरिए से अलमारी तोड़ी, फिर अलमारी में रखा सामान लेकर फरार हो गए।
दुकान में जाने के बाद मालिक को पता लगा कि चोरों ने दुकान में एक सोने की कील तक नहीं छोड़ी। ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने 1.700 किलोग्राम चांदी के कड़े का बक्सा, साथ ही 2 किलोग्राम चांदी की पायल को चुराया। इसके अलावा करीब 2 किलोग्राम के बने चांदी के अन्य आभूषण, जिनमें ताबीज, सिक्के, मूर्ति इत्यादि चोरी की। इनके अलावा सोने के आभूषणों में चोर 8 ग्राम की सोने की चेन, 33 ग्राम की 2 अंगूठी, 4 ग्राम का रिपेयर का पैंडल चोरी कर ले गए। इस सामान की कीमत करीब 7 लाख रुपये है।