होम / Ambala: पहले किया दिवार में होल, फिर लुटे लाखों के जेवर, चोरों की ऐसी चाल देख रह जाएंगे दंग

Ambala: पहले किया दिवार में होल, फिर लुटे लाखों के जेवर, चोरों की ऐसी चाल देख रह जाएंगे दंग

• LAST UPDATED : September 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala: अंबाला शहर के जंडली गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।चाहे आप दरवाजा कितना भी मजबूत बनवा लीजिए लेकिन, चोर किसी भी तरह चोरी को अंजाम दे सकता है । ये साबित किया अम्बाला के जंडली गाँव में चोरो ने। दरअसल अंबाला शहर के जंडली गांव में ज्वेलरी शॉप में चोरों ने लाखों का माल लूट लिया लेकिन, चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में दो चोर शामिल थे जो cctv फुटेज में चोरी को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है ।

  • ज्वेलरी शॉप को बनाया गया निशाना
  • दिवार में होल बनाकर चोरी को दिया अंजाम

Court Suicide: ‘मैरिज इज स्लो प्वॉइजन…’ हाथ पर लिखी थी ये बात, कोर्ट की छठी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग

ज्वेलरी शॉप को बनाया गया निशाना

दरअसल, अंबाला शहर जंडली कौलां गांव में आर्मी गेट के नजदीक स्थित ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर दो चोरो ने लूट लिया। आरोपी दुकान के पीछे से दुकान में घुसे और चांदी के सिक्के, चांदी की पायलें, ब्रसेलेट, इटेलियन चांदी का सामान जिसका कुल वजन करीब 9 से 10 किलो है उसे लूट अपने साथ ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के अंदर ये घटना कैद हो गई। इस सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे थे ।

Haryana Election 2024 : हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने किए 29 नाम फाइनल, मौजूदा विधायकों के लिए बड़ी राहत की खबर

दिवार में होल बनाकर चोरी को दिया अंजाम

सूत्रों के मुताबिक ज्वेलर ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे एक मकान है। मकान से करीब डेढ़ फुट ऊंची उनकी दुकान है। इसी डेढ़ फीट हिस्से में होल बनाया गया और होल बनाकर चोर दुकान में घुसे औरचोरी को अंजाम दिया। आपको बता दें इस घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के साथ इलाके की फुटेज भी खंगाली। पुलिस का कहना है दो चोर कैमरे में कैद हुए है,वो सामान साथ ले जाते दिख रहे हैं। फिलहाल चोरों की पहचान करने को कोशिश जारी है, जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Gokul Setia: गोल्डी बराड़ संग गोकुल सेतिया की वायरल हो रही तस्वीर, बोले- ‘अब नहीं है कोई लिंक’

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT