क्राइम

Jind Crime News : स्क्रैप की आड में ट्रक से डोडा तथा चूरा पोस्त तस्करी करते तीन काबू

  • ट्रक से 68 किलो 185 ग्राम डोडा तथा चूरा पोस्त हुआ बरामद
  • तेलंगाना से स्क्रैप लोड कर गोबिंदगढ़ पंजाब जा रहा था ट्रक

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Jind Crime News :  स्टेट नारकोटिक्स टीम ने जुलाना के निकट ढाबे पर खड़े स्क्रैप से भरे ट्रक से 69 किलो 185 ग्राम डोडा तथा चूरा पोस्त बरामद कर तीन लोगों को काबू किया है। डोडा तथा चूरापोस्त को स्क्रैप की आड़ में पंजाब तस्करी कर ले जाया जा रहा था। जुलाना थाना पुलिस ने ट्रक सवार तीनो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोध अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Jind Crime News : सूचना के आधार पर टीम ने ट्रक को घेर लिया

स्टेट नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से ट्रक में लोड स्क्रेप की आड में नशीले पदार्थ को तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा है। ट्रक जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर ढाबे पर खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम ने ट्रक को घेर लिया। ट्रक का तिरपाल हटा कर तलाशी ली गई तो उसे स्क्रैप भरा पाया गया। जिसमें केबिन के साथ तीन कट्टे भी रखे हुए थे। जांचने पर उनमें डोडा तथा चूरा पोस्त पाया गया। जिनका कुल वजन 69 किलो 185 ग्राम पाया गया। जिसमें 18 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त तथा 50 किलो 285 ग्राम डोडा पोस्त था।

आरोपियों से नशे के नेटवर्क के बारे में की जा रही है पूछताछ

पुलिस पूछताछ में ट्रक सवार लोगों की पहचान चालक शिमलापुरी लुधियाना निवासी राज किरण वर्मा, दूसरे व्यक्ति की पहचान गांव बडिया आगरा मध्य प्रदेश निवासी लखन तथा ट्रक मालिक गांव सिख टाडा जिला लखीमपुर यूपी हाल आबाद दिल्ली निवासी जगदीप के रूप में हुई। ट्रक में तेलंगाना से गोबिंदगढ़ पंजाब के लिए स्क्रैप लोड किया गया था।

जुलाना थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। नशीले पदार्थों को तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था।

Karnal Accident : अनियंत्रित कार ट्राले में घुसी, एक की मौत

SC on Shambhu Border : सरकार शंभू बॉर्डर को आंशिक रूप से एक हफ्ते में खोले

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

35 mins ago