होम / Sonipat Road Accident : सोनीपत में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

Sonipat Road Accident : सोनीपत में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

• LAST UPDATED : August 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Road Accident :  सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर गांव भिगान चौक पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक तीनों युवक की शिनाख्त नहीं हुई थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीनों युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है

Sonipat Road Accident : तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई

जानकरी मुताबिक़ सोनीपत नेशनल हाईवे पर गांव भिगान चौक पर एक बाइक पर सवार तीन प्रवासी मजदूर आपने काम पर जा रहे थे। तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि अभी तक किसी भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से उस वाहन का भी पता लगाने में जुटी है जिससे इस बाइक की टक्कर हुई है।

Accident in Jind : आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत

Bhiwani Road Accident : श्री खाटूश्याम धाम के दर्शन कर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT