India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : रोहतक के गांव अजायब में एक ट्रैक्टर चालक की पानी की होद में डूबने के कारण मौत हो गई। गांव के लोगों ने जब सुबह होद में में शव को तैरता देखा, तो गांव में सनसनी फ़ैल गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया और मामले को लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान गांव बलंभा निवासी करीब 55 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक सुरेश एक ठेकेदार के माध्यम से काम लगा था और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। क्योंकि उसका काम गांव अजायब में ही था तो वह रात को भी अजायब में ही रहता था। पुलिस का अंदेशा है कि रात को वह गांव में बनी होद में गिर गया, क्योंकि उसकी अधिक ऊंचाई तक चारदीवारी नहीं थी। जमीन से कुछ ऊंचाई तक बाउंड्री होने के कारण उससे टकराकर गिर गया। महम थाना के एसएचओ सत्यपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अजायब में पानी की होद में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Violence Erupts Again In Manipur : जिरीबाम में फायरिंग में 5 लोगों की जान चली गई