होम / Accident In Panipat : बाइक सवार दंपति पर गिरा पेड़, महिला की मौत, पति घायल

Accident In Panipat : बाइक सवार दंपति पर गिरा पेड़, महिला की मौत, पति घायल

• LAST UPDATED : August 7, 2024
  • दोनों समालखा से बापौली आ रहे थे

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Accident In Panipat : पानीपत में बापौली से समालखा रोड पर बाइक सवार दंपति पर तेज हवा में पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई। जबकि, पति को मामूली चोटें आई हैं। इसकी सूचना बापौली थाना पुलिस को दी गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सरकारी अस्पताल भेज दिया। हादसा बापौली के शिमला गुजरान गांव के पास का है। मृतक महिला की पहचान रीना (40) निवासी गांव बूचा खेड़ी यूपी के रूप में हुई है।

Accident In Panipat : रीना की मौके पर ही मौत हो गई

वह पति अरविंद के साथ बाइक पर सवार होकर समालखा से बापौली की तरफ आ रही थी। उनकी बाइक जब शिमला गुजरान के पास पहुंची, तो सड़क पर तेज हवा में पेड़ का भारी तना टूट कर बाइक पर गिरने से एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में बाइक पर पति के साथ बैठी महिला रीना की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना बापौली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर महिला के शव को सरकारी अस्पताल भिजवा दिया । बापौली थाना प्रभारी जाकिर हुसैन का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

Jind Crime News : अवैध असलहा की सप्लाई करने के दो आरोपी काबू

Boycotted CM Program : आशा वर्करों एवं मिड-डे मील वर्करों ने सीएम कार्यक्रम का किया बहिष्कार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox