India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana IPS Officer: हरियाणा राज्य महिला आयोग ने एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए सिफारिश की है। आयोग ने इस मामले में मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि अधिकारी का तबादला या उसे छुट्टी पर भेजा जाए, ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो। फतेहाबाद की एसपी, आस्था मोदी, इस मामले की जांच कर रही हैं और अब तक 97 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
आयोग की चेयरपर्सन, रेनू भाटिया, ने मंगलवार को एनआईटी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की, जहां आईपीएस अधिकारी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने का मौका दिया गया। अधिकारी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब एक यूट्यूबर और कुछ अन्य लोगों की साजिश है। आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय की है। रेनू भाटिया ने बताया कि जिस जिले में यह आईपीएस अधिकारी तैनात है, वहां लगभग 150 महिला पुलिसकर्मी कार्यरत हैं और सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। अब तक 43 महिला पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा चुके हैं।
इस मामले के साथ ही, इंटरनेट मीडिया पर चल रहे एक वीडियो के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यह टीम हिसार एसपी दीपक सहारण के निर्देश पर कार्य कर रही है, जिसमें विभिन्न अधिकारी शामिल हैं। फतेहाबाद एसपी ने जींद जिले की 54 महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर भी जानकारी ली है। यह घटनाक्रम हरियाणा में महिला सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला रहा है। आयोग की सक्रियता और जांच की प्रक्रिया से उम्मीद जताई जा रही है कि मामले का जल्द ही समाधान होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…