India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana IPS Officer: हरियाणा राज्य महिला आयोग ने एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए सिफारिश की है। आयोग ने इस मामले में मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि अधिकारी का तबादला या उसे छुट्टी पर भेजा जाए, ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो। फतेहाबाद की एसपी, आस्था मोदी, इस मामले की जांच कर रही हैं और अब तक 97 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
आयोग की चेयरपर्सन, रेनू भाटिया, ने मंगलवार को एनआईटी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की, जहां आईपीएस अधिकारी को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने का मौका दिया गया। अधिकारी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह सब एक यूट्यूबर और कुछ अन्य लोगों की साजिश है। आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय की है। रेनू भाटिया ने बताया कि जिस जिले में यह आईपीएस अधिकारी तैनात है, वहां लगभग 150 महिला पुलिसकर्मी कार्यरत हैं और सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। अब तक 43 महिला पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा चुके हैं।
इस मामले के साथ ही, इंटरनेट मीडिया पर चल रहे एक वीडियो के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यह टीम हिसार एसपी दीपक सहारण के निर्देश पर कार्य कर रही है, जिसमें विभिन्न अधिकारी शामिल हैं। फतेहाबाद एसपी ने जींद जिले की 54 महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर भी जानकारी ली है। यह घटनाक्रम हरियाणा में महिला सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ला रहा है। आयोग की सक्रियता और जांच की प्रक्रिया से उम्मीद जताई जा रही है कि मामले का जल्द ही समाधान होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…