होम / Illicit Liquor सहित अलग-अलग स्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

Illicit Liquor सहित अलग-अलग स्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : September 6, 2024
  • 26 बोतल शराब बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor  : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण व भय रहित माहौल में संपन्न कराने के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने वीरवार देर शाम को अलग अलग स्थान गर दो युवकों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया।

Illicit Liquor  : 26 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई

आरोपियों के कब्ज से 26 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान पाथरी माता मंदिर के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि कुराना गांव की ड्रेन के पास प्लाट में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर मौके से 13 बोतल, 8 अध्धे व 8 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की।

एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान राजेश उर्फ राजू पुत्र ओमप्रकाश निवासी कुराना के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना चांदनी बाग पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर नलवा कॉलोनी में ट्यूबवेल वाली गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी जगदीश पुत्र टेक राम निवासी साई कॉलोनी को 7 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Sirsa News : स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरीशुदा 25 बाइक बरामद

Jind News : एमबीबीएस में दाखिला करवाने का झांसा देकर हड़पे साढ़े 19 लाख