होम / Yamunanagar Firing: रातों रात पुलिस ने दिखाया कमाल, यमुनानगर में हुई फायरिंग के मामले में दबोचे दो आरोपी

Yamunanagar Firing: रातों रात पुलिस ने दिखाया कमाल, यमुनानगर में हुई फायरिंग के मामले में दबोचे दो आरोपी

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Firing: हरियाणा में बढ़ते अपराध और दिन दिहाड़े फायरिंग से पूरा प्रदश दहला हुआ है। हाल ही में यमुनानगर में हुई फायरिंग के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस अधीक्षक यमुनानगर राजेश देशवाल ने आज खेडी लख्खा सिंह में हुई फाईरिंग की घटना में अज्ञात अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो व्यक्तियों की मौत हुई थी तो एक व्यकित घायल हुआ था। वहीँ अब खबर आ रही है कि पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को धड़ धबोचा है।

  • इस तरह पुलिस ने बिछाया जाल
  • जानिए क्या था मामला

CM Saini on Manmohan Singh: आपको हमेशा याद किया जाएगा…, डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए CM Saini, इस तरह जताया दुख

इस तरह पुलिस ने बिछाया जाल

इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये थे और जिला पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया था । जिसमें राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2, राजेश राणा प्रभारी स्पैशल स्टाफ वा सन्दीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने सयुंक्त प्रयत्न करते हुए वारदात में शामिल आरोपी अरबाज वासी गांव ताजेवाला और सचिन हाण्डा वासी छछरौली को गिरफतार कर लिया है। आरोपियों को गिरफतार करके काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा।आपको बता दें इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

Manmohan Singh का चंडीगढ़ से गहरा जुड़ा है ‘जीवन और विरासत’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, जानें कितनी सम्पत्ति छोड़ गए मनमोहन  

जानिए क्या था मामला

दरअसल, यमुनानगर के रादौर खंड स्थित खेड़ी लक्खा सिंह गांव में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी । हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन बदमाशों ने 50 से ज्यादा फायर किए। इस हमले में यूपी के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक और गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक अर्जुन को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आ[की जानकारी के लिए बता दने, लगभग पांच नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए और फायरिंग शुरू कर दी। तीनों युवक जब जीएम से बाहर निकलकर कार में बैठने ही वाले थे तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

CM Nayab Saini : महेंद्रगढ़ में कल सीएम का धन्यवाद-कार्यक्रम, महेंद्रगढ़ को देंगे कई सौगातें