होम / Smack Smuggling मामले में दो सप्लायर गिरफ्तार

Smack Smuggling मामले में दो सप्लायर गिरफ्तार

• LAST UPDATED : August 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling : सीआईए वन पुलिस टीम ने 7.75 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सागर निवासी विजय नगर व आरिफ निवासी राणा माजरा के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 19 जून को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर खजूर नगर में घर बाहर गली से नशा तस्कर आरोपी सचिन पुत्र महाबीर निवासी खजूर नगर को 7.75 ग्राम स्मैक  सहित गिरफ्तार किया था।

Smack Smuggling : आरोपी नशा करने का आदी

आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में आरोपी ने 10 ग्राम स्मैक अपने साले सागर निवासी वियज नगर से 25 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी सचिन ने 2.25ग्राम स्मैक नशा करने में खर्च कर दी थी और बची हुई स्मैक को बेचने की फिराक में था।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना तहसील कैंप में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी सचिन को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी नशा सप्लायर सागर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि नशा सप्लायर आरोपी सागर की धरपकड़ के लिए सीआईए वन पुलिस टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस दबाव के चलते आरोपी सागर ने 29 अगस्त वीरवार को पानीपत माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी सागर को माननीय न्यायालय से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की तो आरोपी ने राणा माजरा गांव निवासी आरिफ से 20 हजार रुपए में स्मैक खरीदकर साले सचिन को 25 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी आरिफ को पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम गांव राणा माजरा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी आरिफ ने सागर को स्मैक बेचने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि स्मैक बेचकर हासिल की नगदी में से आरोपी सागर के कब्जे से बचे 5 हजार रुपए बरामद कर रिमांड अवधि पूरी होने पर व आरोपी आरिफ के कब्जे से बचे 4 हजार रुपए बरामद कर पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Charkhi Dadri News: दादरी के ढाबे पर खाने के इंतजार में भड़के युवक, हवाई फायरिंग कर भागे

Haryana Crime News:13 साल बाद हत्या के आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सैनिक पर हुआ था हमला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Dr. Mrityunjay Gupta बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर, भारत का किया प्रतिनिधित्व, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी
Jind Girl’s Murder Mystery Solved : दरांत से लगातार पांच बार वार कर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जानें क्यों दिया युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम
Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास
Art Of Living News : वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव’ ने तोड़ा सबसे बड़ी ध्यान सभा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Historical Fort Hansi : हांसी के ऐतिहासिक किले पर बनेगा म्यूजियम, किले व हांसी के इतिहास से जुड़ी जानकारियां संग्रहालय में रखी जाएगी सुरक्षित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT