India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Big News : गांव जौरासी निवासी एक पिता ने शहर के पावटी रोड पर श्री चैतन्य टेक्नो ग्रुप द्वारा संचालित आशादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो मैथ्स टीचर व पीटीआई पर उसके बेटे के साथ मारपीट करके कान का पर्दा फटने व दांतों में लगाए गए तार टूटने का आरोप लगाया। जिसको लेकर पीड़ित पिता ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल सहित टीचरों से पूछताछ की। दूसरी ओर स्कूल मैनेजमेंट ने दोनों टीचरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन इस मामले में कहीं न कहीं स्कूल मैनेजमेंट की घोर लापरवाही सामने आई है इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकरी मुताबिक गांव जौरासी निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा मोहित शहर के पावटी रोड पर आशादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। उसने आरोप लगाया कि 24 अगस्त को बेटा मोहित स्कूल गया था। सुबह करीब 9:00 स्कूल में कार्यक्रम चल रहा था।
आरोप लगाया कि प्रिंसिपल की परमिशन से दो अध्यापकों ने मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा जिससे उसका बाय कान का पर्दा फट गया और दांतों में लगाए गए तार टूट गए। मार पिटाई की घटना के चलते बेटे का इलाज चल रहा है। उसने बताया कि मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की गई। उधर कुछ लोगों ने बताया कि जानकारी सामने आई है कि चैतन्य टेक्नो ग्रुप के नाम से आशादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल चल रहा है और बच्चों के आई कार्ड पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का नाम अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार की ओर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए गए हैं, लेकिन यहां पर बच्चों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। वहीं इस बारे स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा रेड्डी ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में आया है। मामले को तूल दिया जा रहा है। बच्चों की हरकत गलत थी जिस पर अध्यापकों ने उसे ऐसा न करने को कहा। उन्होंने बताया कि दोनों अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा स्कूल की ओर से कमेटी बनाई गई है जिसमें कमेटी द्वारा रिपोर्ट तैयार करके पुलिस को सौंपी जाएगी। उधर इस संबंध में समालखा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
Sonipat Road Accident : सोनीपत में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
Firing In Land Dispute : जमीनी विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार