क्राइम

Haryana Gangwar: हरियाणा पुलिस ने गैंगवार से पहले ही गैंगस्टर का किया खेल खराब, बरामद की 8 पिस्तौल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gangwar: हरियाणा पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही बदमाशों को दबोच लिया और उनका सारा प्लान चौपट कर दिया। दरअसल रोहतक में दिवाली पर गैंगवार से पहले पुलिस ने दो युवकों को आठ पिस्तौल के साथ दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदकर लाए थे। सूत्रों के मुताबिक 6 महीने पहले ही आपसी राजेश के चलते युवकों का दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। पुलिस को इस बात पर शक है कि युवक अपनी गैंग बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

  • SIO ने दी जानकारी
  • पूछताछ में सामने आई अहम जानकारी

Vinesh Phogat: ‘आज अपने ही देश में…’, विनेश फोगाट ने एक बार फिर किसानों के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना

SIO ने दी जानकारी

इस दौरान सीआईए द्वितीय प्रभारी सतीश कादयान ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान सूचना मिली की बलियाणा-खेड़ी साध आउटर बाईपास पर पुल के नीचे एक कार खड़ी है। इसमें दो युवक हथियारों के साथ बैठे हैं। इस पर एएसआई संत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। टीम ने दबिश देकर कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

Haryana Weather News: हरियाणा में आज भी रहेगा मौसम साफ, कुछ ही दिनों में होगा ठंड का आगाज, जानिए ताजा अपडेट

पूछताछ में सामने आई अहम जानकारी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम लाखनमाजरा खंड के गांव खरैंटी निवासी मोहित और अंकित उर्फ टिंडा निवासी भगवतीपुर बताया।जब पुलिस ने उनकी कार की तलाशी कि तो उस दौरान उसमें सात पिस्तौल मिलीं, जबकि एक पिस्तौल अंकित के पास ही मौजूद थी। पूछताछ में पता चला ये दोनों पहले भी गैंग बनाकर अपराधों में शामिल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आठ पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है अंकित और मोहित का करीब छह महीने पहले पावर हाउस चौक पर दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। अंदेशा है कि दोनों गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

Diwali Special Scheme: हरियाणा के कर्मचारियों को CM सैनी की तरफ से नायब तोहफा, मिलेगा बंपर बोनस

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

2 mins ago