India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gangwar: हरियाणा पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही बदमाशों को दबोच लिया और उनका सारा प्लान चौपट कर दिया। दरअसल रोहतक में दिवाली पर गैंगवार से पहले पुलिस ने दो युवकों को आठ पिस्तौल के साथ दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदकर लाए थे। सूत्रों के मुताबिक 6 महीने पहले ही आपसी राजेश के चलते युवकों का दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। पुलिस को इस बात पर शक है कि युवक अपनी गैंग बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान सीआईए द्वितीय प्रभारी सतीश कादयान ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान सूचना मिली की बलियाणा-खेड़ी साध आउटर बाईपास पर पुल के नीचे एक कार खड़ी है। इसमें दो युवक हथियारों के साथ बैठे हैं। इस पर एएसआई संत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। टीम ने दबिश देकर कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी ।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम लाखनमाजरा खंड के गांव खरैंटी निवासी मोहित और अंकित उर्फ टिंडा निवासी भगवतीपुर बताया।जब पुलिस ने उनकी कार की तलाशी कि तो उस दौरान उसमें सात पिस्तौल मिलीं, जबकि एक पिस्तौल अंकित के पास ही मौजूद थी। पूछताछ में पता चला ये दोनों पहले भी गैंग बनाकर अपराधों में शामिल रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आठ पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है अंकित और मोहित का करीब छह महीने पहले पावर हाउस चौक पर दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। अंदेशा है कि दोनों गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
Diwali Special Scheme: हरियाणा के कर्मचारियों को CM सैनी की तरफ से नायब तोहफा, मिलेगा बंपर बोनस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…