crime news
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gangwar: हरियाणा पुलिस के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी लगी है, दरअसल हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही बदमाशों को दबोच लिया और उनका सारा प्लान चौपट कर दिया। दरअसल रोहतक में दिवाली पर गैंगवार से पहले पुलिस ने दो युवकों को आठ पिस्तौल के साथ दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदकर लाए थे। सूत्रों के मुताबिक 6 महीने पहले ही आपसी राजेश के चलते युवकों का दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। पुलिस को इस बात पर शक है कि युवक अपनी गैंग बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान सीआईए द्वितीय प्रभारी सतीश कादयान ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान सूचना मिली की बलियाणा-खेड़ी साध आउटर बाईपास पर पुल के नीचे एक कार खड़ी है। इसमें दो युवक हथियारों के साथ बैठे हैं। इस पर एएसआई संत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। टीम ने दबिश देकर कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी ।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम लाखनमाजरा खंड के गांव खरैंटी निवासी मोहित और अंकित उर्फ टिंडा निवासी भगवतीपुर बताया।जब पुलिस ने उनकी कार की तलाशी कि तो उस दौरान उसमें सात पिस्तौल मिलीं, जबकि एक पिस्तौल अंकित के पास ही मौजूद थी। पूछताछ में पता चला ये दोनों पहले भी गैंग बनाकर अपराधों में शामिल रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आठ पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है अंकित और मोहित का करीब छह महीने पहले पावर हाउस चौक पर दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। अंदेशा है कि दोनों गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले थे। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
Diwali Special Scheme: हरियाणा के कर्मचारियों को CM सैनी की तरफ से नायब तोहफा, मिलेगा बंपर बोनस
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…