होम / Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी

Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gangwar: हरियाणा के रोहतक में गैंगवार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । दरअसल,रोहतक में तीन लोगों की हत्या की गई है। मृतक में से एक गैंगस्टर का भाई भी मौजूद था। आपको बता दें रोहतक में रात को शराब के ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। अब पुलिस ने इस हादसे में तेजी पकड़ ली है।वहीं, राहुल बाबा गैंग ने इस हत्याकांड का सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

  • राहुल बाबा गैंग ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी
  • पोस्ट में दी खुली धमकी

Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?

राहुल बाबा गैंग ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी

आपको बता दें इस पोस्ट को राहुल बाबा गैंग के नाम से पोस्ट किया गया है। इस हत्याकांड की जांच के लिए हरियाणा की सभी जांच एजेंसी तलाशी में जुट गईं हैं। इस केस के बारीकी में जाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को इस बात की आशंका है कि ये हत्या गैंगवॉर के चलते की गई है और जिस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में इन हत्याओं की जिम्मेवारी लेने का दावा किया है, वो राहुल बाबा गैंग और काला जठेड़ी गैंग से हैं।

Haryana Election 2024: AAP प्रतियाशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के मतदाताओं से किया बड़ा वादा, जानिए क्या कहा?

पोस्ट में दी खुली धमकी

दरअसल, इस हत्याकांड का राहुल बाबा गैंग ने सारा जिम्मा अपने सिर लिया और सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि जो भी आज हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेवारी आजाद गैंग लेती है। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा जय भवानी। आपको बता दें इस पोस्ट में राहुल बाबा, काला जठैड़ी, परवीन दादा, अनिल छीप्पी और कुणाल जून के नाम लिखे गए हैं। साथ ही यह भी लिखा है कि जो भी इस लड़ाई में आएगा अपने आगे पीछे देख ले। अब सोशल मीडिया पर राहुल बाबा गैंग ने पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेवारी लेने का दावा किया गया है।

Innocent Child Rape and Murder : पड़ोसी बच्ची को चीज दिलाने के बहाने ले गया जंगल, पहले किया रेप फिर कर डाली हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT