India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Faridabad: एक ही भारी बारिश ले गई दो युवाओं की जान। दरअसल, बारिश के बीच शुक्रवार को दो निजी बैंक कर्मचारियों की कार पानी से भरे अंडरपास में जा घुसी, पानी में डूबने के कारण कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी हरियाणा पुलिस ने दी। पुलिस की जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बीच, शुक्रवार को पुराने फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से दो निजी बैंक कर्मचारियों की एसयूवी में फंसने से मौत हो गई।
उस कार में बैठे एक युवक की उम्र 48 साल की थी , जिसका नाम पुण्याश्रय शर्मा बताया जा रहा है। वहीं दूसरे युवक की उम्र 26 साल थी। दूसरे युवक की पहचान विराज द्विवेदी के नाम से की जा रही है ।आपको बता दें ये दोनों गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार, पूयश्रय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी उसी शाखा में कैशियर थे।शुक्रवार को भारी बारिश के कारण फरीदाबाद के पुराने रेलवे अंडरपास में पानी भर गया था और कारों को वहां न जाने की चेतावनी दी गई थी
खबर यह भी आ रही है कि जब एसयूवी पानी में डूबने लगी, तो दोनों लोगों ने गाड़ी से निकल कर तैर कर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वो डूब गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी ने उन्हें खबर दी थी कि एक एसयूवी अंडरपास में फंसी हुई है, जिसके बाद एक टीम अंडरपास पर पहुंची। पूयश्रय शर्मा का शव वाहन से बाहर निकाला गया और विराज द्विवेदी का शव लंबे तलाशी अभियान के बाद शनिवार सुबह 4 बजे मिला।
Karnal Scam: ठगों से हो जाएं सावधान, पहले भेजेंगे मोबाइल पर लिंक, फिर ठगेंगे लाखों की रकम