होम / Young Man Shot Dead : युवक की गोलियां मारकर हत्या, कुछ समय पहले ही हुई थी शादी

Young Man Shot Dead : युवक की गोलियां मारकर हत्या, कुछ समय पहले ही हुई थी शादी

BY: • LAST UPDATED : August 16, 2024
  • बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

  • हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Young Man Shot Dead : हिसार में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई है। जी हां, यहां खरड़ अलीपुर में बदमाशों ने एक युवक का गोली मारकर मर्डर कर दिया है। बता दें कि युवक की छाती में 5 गोलियां लगी हैं। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Young Man Shot Dead : घटनास्थल पर मिले 6-7 गोलियों के खोल

मृतक युवक आनंद (28) हिसार के खरड़ अलीपुर गांव का है। वारदात का पता चलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर 6-7 गोलियों के खोल मिले हैं। कल देर शाम को खरड़ अलीपुर गांव में आनंद अपने 3 साथियों अंकित, अनूप और राहुल के साथ गांव के अड्डे पर था कि इस दी दौरान कुछ बदमाश आए और आते ही युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में आनंद को कई गोलियां लगी जिस कारण उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद से गांव में दहशत

बताया जा रहा है कि आनंद की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। इस मर्डर के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आनंद की हत्या क्यों और किसने की है? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Rohtak Crime News : रोहतक में युवती ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, दो युवकों को ठहराया अपनी मौत का ज़िम्मेदार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT