Aaj Ka Rashifal 03 August 2024: धार्मिक यात्रा पर जाने का बनेगा प्लान, परिवार का मिलेगा साथ

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपका उत्साह और बढ़ेगा। विद्यार्थियों को अपने किसी मनचाहे कोर्स में दाखिला मिल सकता है। आपको किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को भी मिल सकती है। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक फैलाने की कोशिश में लगे रहेंगे।

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताएं लेकर आएगा। गृहस्थ जीवन में साथी से आपकी खटपट हो सकती है। आप अपने पारिवारिक बिजनेस को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करेंगे। यदि आपने किसी योजना में निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी काम के पूरा होने से आप अपने घर में किसी पूजा आयोजन को करा सकते हैं।

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। पारिवारिक उलझनों को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी अपने किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आप किसी के लिए अपने मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें और अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आपके किसी काम में यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति पर पूरा ध्यान देंगे, इसके लिए आप कुछ नए इनकम के सोर्स से भी जुड़ सकते हैं। आपको कोई लेनदेन बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आप अपनी संतान की पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए उनके गुरुजनों से बातचीत करेंगे।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। कारोबार में आपको एक नई पहचान मिलेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपके भाई व बहन आपके काम में पूरा साथ देंगे। आपको कुछ शारीरिक समस्याओं के कारण जरूरी टेस्ट कराने होंगे। आप अपने कामों को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी कोई उलझन परिवार के सदस्यों के सामने अवश्य रखें।

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आप किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने की संभावना है। संतान किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं, जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर पारिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको शीघ्रता व भावुकता में लिए गए किसी निर्णय के लिए पछतावा होगा। आपके किए गए कामों से सब प्रसन्न रहेंगे।

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको यदि कोई पैसो संबंधित समस्या चल रही है, तो आप उसमें ढील न दें। आपको किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आपको अपनी माताजी से किसी किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा। आपकी किसी बात को लेकर लोग आपसे नाराज हो सकते है।

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी संतान को किसी नौकरी में यदि समस्या आ रही थी, तो वह बदलाव कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में किसी डील को लेकर उत्साहित रहेंगे, लेकिन उसे पूरा होने में समस्या आएगी। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरी मदद करेंगे। आप यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अपनी संतान से कोई उपहार मिल सकता है।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको कड़ी मेहनत से अपने किसी लक्ष्य को पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को कुछ समस्याएं तो आएंगी, लेकिन फिर भी वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी जरूरी काम को लेकर धन उधार लेना पड़ सकता है। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना होगा।

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको अपनी व्यावसायिक योजना पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके सभी काम पूरे होंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपनी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करके आगे बढ़ना होगा। आप किसी से कोई भी ऐसी बात ना बोले, जिससे कि उन्हें बुरी लगे।

मीन राशि

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपनी सेहत के प्रति भी सावधान रहें, क्योंकि इस समय में आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। भाई व बहनों से आप किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप अपनी शान शौकत से वस्तुओं की खरीदारी पर पूरा ध्यान देंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप किसी घर मकान आदि को खरीदने की योजना बना सकते हैं।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

49 mins ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

55 mins ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

1 hour ago