India News (इंडिया न्यूज़), Aaj Ka Rashifal 1 November 2023, नई दिल्ली :
मेष
इस राशि के लोग ऑफिस में कार्य छोटा हो या बड़ा कार्य की इंपॉर्टेंस को कम न करें, हो सकता है जो कार्य छोटा दिखे वहीं भविष्य में आपके लिए महत्वपूर्ण हो. बिजनेस से जुड़े लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा आज कठोर मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि तभी आप सोचा गया मुनाफा कमा सकेंगे. युवा वर्ग की कलात्मक कार्यों में विशेष रुचि बेहतर प्रदर्शन के साथ करियर के लिए फायदेमंद होगी. पिता के साथ हुई नोंकझोक से घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए रिश्ते की मर्यादा का ध्यान रखें. सेहत में जुबान से ज्यादा डॉक्टर की सलाह को सुनना होगा, तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे.
वृष
इस राशि के लोग अच्छा कमीशन कलेक्ट करने में आगे रहेंगे, बस आपको मीठी वाणी का प्रयोग करते रहना है.कारोबारियों को फिलहाल इकट्ठा माल मंगाने से नुकसान हो सकता है, इसलिए खपत के अनुसार ही माल स्टोर करना फायदेमंद रहेगा. विद्यार्थियों को आगे की योजना पर काम करने के बजाय वर्तमान पर फोकस करना है, भविष्य सुनहरा हो इसके लिए जरूरी है कि आज के स्थितियों पर काबू करें. कामकाज और रिश्तों के बीच संतुलन बढ़ाने की जरूरत है. परिवार की ओर से मिली जिम्मेदारियों को समान भाव और सकारात्मक ऊर्जा के साथ निभाएं. सेहत के लिए इम्यूनिटी मजबूत बढ़ाने की जरूरत है. खान-पान में सुधार करें और जरूरत पर डॉक्टर की सलाह लें.
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों को बॉस की कुछ बातें कड़वी लग सकती हैं, मगर उनके समक्ष नाराजगी जाहिर न करने से बचें. खुदरा कारोबारी सामान की पूर्ति न हो पाने से परेशान हो सकते हैं. सप्लाई चेन की परेशानियां समय रहते दूर करवा लें. युवा वर्ग को अब से अपने दायरे तय करने होंगे, परिवार और मित्र दोनों के बीच आपकी समझदारी एक बड़ा रोल अदा कर सकती है. दिनचर्या व्यस्त है तो भी घर में सभी के साथ संवाद बनाए रखें, भले समय थोड़ा दे लेकिन सभी से बातचीत करते रहें. सेहत में जो लोग पहले से बीमार है और किसी तरह की दवा का सेवन करते है तो वह समय पर इसे ले. दवा में देरी स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
कर्क
इस राशि के मीडिया सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए काम का दबाव और बढ़ सकता है, इसलिए काम में समय अधिक देना पड़े तो व्यवहार में चिड़चिड़ाहट जाहिर न हो इस बात का खास ध्यान रखें. व्यापारी वर्ग को सभी के साथ तालमेल बनाकर रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अच्छे संपर्क ही आपको अच्छा लाभ देंगे. युवाओं को तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. विवादित मुद्दों पर संयमित रहें जहाँ आपकी जरूरत न हो, वहां तो मौन ही रहे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जीवनसाथी को लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं, उनके बनते हुए कार्य आपको प्रसन्न करेंगे. सेहत की बात करें तो जिन्हें पहले से हृदय से संबंधित दिक्कत है, उनको आज सचेत रहना होगा और बेवजह की बातों को सोचने से बचना होगा.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए अनावश्यक वाद-विवाद करियर के लिए ठीक नहीं है, खासकर आज के दिन तो विवाद से पूरी तरह दूर रहें. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले सरकारी कार्य व आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं. अंत तक धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. युवाओं के स्वभाव में चंचलता रहेगी लेकिन एक बात का ध्यान रहें, आपकी मौज मस्ती से दूसरों का दिल न दुखे. सुख सुविधाओं को पूरा करने के लिए खर्चों की लिस्ट लंबी हो सकती है, यदि आप बजट अनुसार खरीदारी करेंगे तो आने वाली आर्थिक तंगी से बचे रहेंगे. हेल्थ में अपने डेली रूटीन को ठीक करना चाहिए जिससे आपको स्वास्थ्य लाभ हो सके.
कन्या
इस राशि के लोग व्यक्तिगत जीवन की बातें ऑफिस में न ही करें तो बेहतर होगा, प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करना आपके लिए बेहद जरूरी है. व्यापार में यदि किसी क्लाइंट को कोई बड़े सौदे के लिए हामी भर दी हैं तो उनको जल्द पूरा करें अन्यथा उनसे आपके संबंध खराब हो सकते हैं. युवा वर्ग सोशल मीडिया में गलत मैसेज से न तो खुद भ्रमित और न ही इससे दूसरों को भ्रमित होने दे. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा बच्चों के साथ इनडोर गेम खेलने से एक्सरसाइज के साथ मनोरंजन भी हो जाएगा. सेहत में ध्यान-योग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए, इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे.
तुला
तुला राशि के लोगों की कार्यस्थल पर गंभीर मुद्दों पर हल्की राय छवि खराब कर सकती है, खुद को सही समझते हुए अपनी सोच को प्रस्तुत करें. व्यापारी वर्ग आज शारीरिक रूप से हल्के और वाणी से कुछ तीखे नजर आ सकते हैं, जिसका कुछ न कुछ प्रभाव आपको व्यापार पर भी देखने को मिलेगा. जो विद्यार्थी किसी टेक्निकल परीक्षाओं या मेडिकल संबंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पैसा खर्च होने की संभावना है, लेकिन यह व्यय निवेश के रूप में भी हो सकता है जैसे-भूमि की रजिस्ट्री या वाहन लेना आदि. हेल्थ में क्षय रोग, खांसी जुकाम और जकड़न को लेकर परेशान हो सकते हैं, ऐसे में आपको गर्म चीजों का सेवन करना चाहिए.
वृश्चिक
इस राशि के नई नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को आज सजग रहना होगा, यदि कहीं आवेदन दिया है तो वहां से कॉल आ सकती है. व्यापार के मामले में नई योजनाएं बना सकते हैं, बिजनेस पार्टनर भी इस योजनाओं को लागू करने के लिए आपका साथ देंगे. कंपटीशन की तैयारी करने वाले युवाओं को डाउट्स क्लीयर करने के लिए ग्रुप स्टडी का सहारा लेना चाहिए. घर के कामकाज के साथ एक नजर संतान पर भी बनाए रखें, साथ ही उनसे मित्रवत बात करते रहें. स्वास्थ्य को देखते हुए वर्तमान समय में जल्दी सोना और सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी होगी.
धनु
धनु राशि के जिन लोगों का प्रमोशन ड्यू है, उन्हें भी शुभ सूचना मिलने की संभावनाएं है. व्यापारिक मामलों के लिए आज का दिन कुछ निराशाजनक हो सकता है, बड़ा अमाउंट कैश में लेने वाले व्यापारी लेन-देन पर अपनी पैनी निगाह रखें. आईआईटी क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस बढ़ाना चाहिए, वर्तमान की मेहनत भविष्य में अच्छे अंक के रूप में प्राप्त होगी. परिवार में किसी से वार्तालाप करते समय शब्दों को तोलकर बोलना आज हितकर होगा. सेहत संबंधित मामलों में अस्थमा के रोगियों को ठंड गरम की स्थिति से बचना है, बच्चे और बुजुर्ग का विशेष ध्यान रखें.
मकर
इस राशि के लोगों ने जो कार्य पहले से सोच रखें थे, उनके पूरे हो पाने में संशय रहेगा, जिसके चलते आपका समय बर्बाद हो सकता है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से अपना बकाया धन मांग सकते हैं, संभावना है कि फंसा हुआ धन मिलेगा. जिससे व्यवसाय में चल रही आर्थिक समस्या दूर होगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवाओं के आज के दिन की बात करें तो, आर्थिक संकट के समय मित्रों से आर्थिक तौर पर मदद मिल सकती है. समय अच्छा है अनुष्ठान और मांगलिक कार्यक्रमों में भागीदारी करनी पड़ सकती है. सेहत में शारीरिक थकान व बेचैनी जैसी स्थिति रहेगी, इसको लेकर परेशान होने के बजाय प्राणायाम करें लाभ होगा.
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को प्रोफेशनल तरीके से चीजों को प्लान करना होगा, जिससे आपके काम की लोग प्रशंसा करें और बॉस आपसे इंप्रेस हो सके. व्यापारिक स्थिति में यदि आपने कोई बदलाव किए है तो संभावना है कि कारोबार में नये प्रयोग हितकारी साबित होगें. युवा वर्ग बुजुर्गों के आत्मसम्मान को ठेस न लगने दें, आपकी छोटी सी गलती दूसरों के सामने शर्मिंदा करा सकती है. परिजनों का व्यवहार आपके प्रति कुछ रूखा हो सकता है. जिद्द के स्थान पर सौम्य व्यवहार रखना उत्तम होगा. हेल्थ में आज आपको क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बेवजह ही आप अस्वस्थ हो जाएंगे.
मीन
इस राशि के जो लोग घर से काम कर रहे हैं, वह एक समय पर एक काम करें अन्यथा काम त्रुटिपूर्ण हो सकता है. थोक के व्यापारियों को अधिक संघर्ष करना होगा लेकिन आर्थिक लाभ को लेकर आशा कम ही रखनी चाहिए. युवाओं को अनुभवी और विद्वान लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा, जो आपको लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक होगी. जीवनसाथी का सम्मान करें और अपने निर्णय में उन्हें शामिल करके उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं. सेहत में पेट संबंधी रोग उभर सकते हैं, इसलिए खानपान में संतुलन रखना होगा. मौसमी सब्जियों का ज्यादा प्रयोग लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ें : Police Recruitment Exam : 20 सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे, विज की रिकमेंडेशन को सीएम की अप्रूवल
यह भी पढ़ें : Vacant Posts of Teachers : हरियाणा में कॉलेजों टीचर्स के खाली पड़े पद बने परेशानी का सबब, पढ़ाई हो रही बाधित
यह भी पढ़ें : Jind Air Index : जींद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर सामने आया
यह भी पढ़ें : Hisar Crime News : एनिवर्सरी पर बेटी की मायके वालों ने ही कर दी हत्या
जहाँ एक तरफ पक्ष विपक्ष के बीच तीखा जुबानी हमला देखने को मिलता है वहीँ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Accident in Fog : सिरसा के डबवाली-बठिंडा रोड पर…
गुरूग्राम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरूग्राम पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर…
करनाल घरौंडा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुँच चुके हैं। आज…
कई बार ज्यादा हंसना भी भारी पड़ जाता है। दुनियाभर से कई बार ऐसे मामले…
जट्टू चौक पर बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषणों सहित 5.5 लाख की…