होम / Aaj Ka Rashifal 15 July 2024: खास व्यक्ति से होगी मुलाकात, निवेश से होगा लाभ, बनेंगे सारे बिगड़े काम, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal 15 July 2024: खास व्यक्ति से होगी मुलाकात, निवेश से होगा लाभ, बनेंगे सारे बिगड़े काम, पढ़ें राशिफल

BY: • LAST UPDATED : July 15, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज)Aaj Ka Rashifal,दिल्ली :

मेष राशि

आज आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी बात के लिए नाराज हो सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मुद्दे आपको परेशान करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे।

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। सरकारी क्षेत्र पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपको विरोधियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से धन उधार ना लें। आपका अपने किसी काम के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के विवाह में आ रही समस्याएं दूर होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करने की योजना बनाएंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपकी यदि किसी काम को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। आपका अपनी भौतिक सुविधाओं पर पूरा ध्यान रहेगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत में कोई असर नहीं छोड़ती है। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आप अपने अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपके किसी मित्र की सेहत की आपको चिंता सता सकती है। आपको अपने खर्चो के कारण समस्या आएगी, जिन पर आपको कंट्रोल करना होगा। आप यदि किसी नए काम में निवेश करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके पिताजी किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आप अपनी व्यवहार में अहंकार न लाएं।

कन्या राशि

आज आपको सोच समझकर काम करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के करियर की आपको चिंता सता सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको अपने सहयोगियों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपका कोई धन से संबंधित मामला यदि लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह सुलझेगा।

तुला राशि

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आप अपने बिजनेस को लेकर सतर्क रहें और किसी से बिना मांगे कोई सलाह न दें। आप कोई बड़ा निर्णय ना लें।

वृश्चिक राशि

आज आप कोई भी काम सोच समझ कर करें। नौकरी को लेकर आपके प्रयास अच्छे रहेंगे। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। साझेदारी में आपको किसी काम को करना अच्छा रहेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा। आप अपने खर्चों पर ध्यान लगाए और आप अपनी सुख सुविधाओ की वस्तुओं की खरीददारी पर अच्छा धन खर्च करेंगे।

धनु राशि

आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे, जिससे चिंता नहीं रहेगी। आप अपने बिजनेस को लेकर कुछ प्लानिंग करके आगे बढ़ें , नहीं तो आपसे कुछ गड़बड़ी हो सकती है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको किसी काम में परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप किसी को भी बिना मांगे कोई सलाह ना दें। आपके खर्च बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती हैं। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थियों का मन आज इधर-उधर के कामों में लगेगा।आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिल सकता है।

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आर्थिक मामलो में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है और भविष्य को लेकर आप कुछ संचय करने की योजना बनाएंगे। आपको अपनी योजना पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके काम में पूरा होगा। मित्रों का साथ व सहयोग आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा कर पाएंगे।

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को समय से पूरा करने में सफल रहेंगे, जिसमें आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलती दिख रही है। आप किसी नए काम की शुरुआत जीवनसाथी के लिए कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT