होम / Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक

Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक

BY: • LAST UPDATED : November 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Aaj Ka Rashifal 9 November 2023, नई दिल्ली :

मेष 

मेष राशि के मीडिया और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया है, उनको प्रमोशन और अच्छा ऑफर मिल सकता है. कारोबारी वर्ग को पुराने निवेशकों के चलते लाभ मिल सकता है, यदि किसी शेयर, एफडी आदि में निवेश किया है और लाभ की स्थिति है तो उसे भुना लें. विद्यार्थी पूरा समय अध्ययन को दें और उसी में अपना ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आज आपका मार्ग सुगम होता जाएगा, दिन भर खुश रहेंगे. सिगरेट शराब या अन्य कोई नशा करते हों तो उसे तत्काल प्रभाव से छोड़ देना ही आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.

वृष

इस राशि के सरकारी नौकरी करने वालों को शासन की तरफ से कोई नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. लोहे से संबंधित व्यापारियों के लिए आज का दिन मुनाफे से भरा रह सकता है, अपने काम धंधे में फोकस बनाए रखें. युवा गलतियों से बचने के लिए धैर्य के साथ अपना काम पूरा करें, अपने काम पर कंसनट्रेट होने पर गलतियां कम होंगी. सुनी सुनाई बातों के आधार पर नए रिश्तों को लेकर हामी न भरें बल्कि अपने विश्वसनीय लोगों से पुष्टि कर लें. डिहाइड्रेशन की समस्या से परेशानी हो सकती है इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें.

मिथुन 

मिथुन राशि के लोगों के लिए आज के दिन आर्थिक उन्नति के नए मार्ग बनते हुए नजर आ रहे हैं. इनका फायदा उठाइए. दवा का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा मिल सकेगा, अपने कारोबार पर ही ध्यान देने की जरूरत है. युवाओं के हाथ में अवसर तो आएंगे लेकिन इन हाथ आए अवसरों को बनाने में एक पल का भी सोच विचार न करें. इस राशि की महिलाएं अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर सतर्क रहें और खानपान में संतुलन के साथ ही एक्सरसाइज करके वजन को कंट्रोल करें. शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होगी ऐसे में काम के बीच में कुछ आराम भी करते रहें.

कर्क

इस राशि के लोगों को कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के पहले वरिष्ठजनों और आम राय के बाद ही निर्णय लेना ठीक रहेगा.  कारोबारियों को बेहतर प्लानिंग पर काम करने की जरूरत है, जितनी बढ़िया प्लानिंग होगी धंधा भी उतना ही बढ़िया चलेगा. अगर युवाओं के मन मुताबिक काम नहीं बन पा रहा है तो निराश होने के बजाय आजीविका के नए आयाम खोजने चाहिए. किसी के भी साथ अनावश्यक बहस में न उलझना ही आपके लिए आज ठीक रहेगा नहीं तो विवाद भी हो सकता है. घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है, सुरक्षा के सभी इंतजाम भी पूरे रखने चाहिए.

सिंह 

सिंह राशि के लोग खुद को आत्मविश्वास से भरपूर बनाए रखें, आज के दिन आपको ऐसा करना बहुत जरूरी है. कोई नया निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा ठहरना होगा, अभी ग्रहों की परिस्थितियां आपके प्रतिकूल हैं लेकिन जल्द ही अनुकूल होंगी. युवा समय का सदुपयोग करें क्योंकि वर्तमान समय उनके लिए बहुत कीमती है, समय का मोल समझें. अनावश्यक खर्च को लेकर सचेत रहना होगा अन्यथा घर का बजट बिगड़ सकता है और फिर आप परेशान होंगे. रीढ़ की हड्डी और कमर दर्द से परेशान रह सकते हैं, इसलिए अपने बैठने के पोश्चर पर विशेष ध्यान दें.

कन्या 

इस राशि के लोग कार्यस्थल पर सभी को एकजुट करके रखें, इससे जहां एक ओर टीम की स्प्रिट बढ़ेगी वहीं काम भी आसानी से पूरा होगा. व्यापारियों के लिए बड़ी उधारी परेशानी का कारण बन सकती है, इसलिए उधारी सोच समझ कर ही देना ठीक रहेगा. युवा आज के दिन आलस्य से दूर रहें तभी ठीक रहेगा, आलस्य करने पर वह अपने लक्ष्य से दूर होते जाएंगे. परिवार में यदि किसी तरह का आयोजन सामूहिक रूप से हो रहा है तो उसमें सम्मिलित होने से मन प्रसन्न रहेगा. इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना होगा और इसलिए आपको संतुलित खानपान को लेकर अलर्ट भी रहना होगा.

तुला 

तुला राशि के लोगों को कर्मस्थल पर अपने सहयोगियों के साथ कम्युनिकेशन गैप नहीं रखना चाहिए. कारोबारियों को कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतनी होगी, अच्छी तरह से पैरवी जारी रखें. युवा अपने काम को पूरी समझदारी के साथ बिना गलती के करें, काम में लापरवाही आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जाने का मौका मिले तो सबके साथ अवश्य ही जाएं, एक दूसरे के साथ प्रेम बढ़ता है. हेल्थ को देखते हुए वायरल फीवर के प्रति सचेत रहना होगा इन दिनों वायरल तेजी से फैल रहा है.

वृश्चिक 

इस राशि के लोगों से दूसरे लोग अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन निकालने का प्रयास करेंगे. कारोबारियों को बड़े ग्राहक और मजबूत पार्टनर के साथ तालमेल बनाना होगा, तालमेल रखने से व्यापार बढ़ेगा. इस राशि के युवाओं का व्यवहार आज चुंबकीय शक्ति से प्रभावित रहेगा, अन्य लोग उनके व्यवहार से प्रभावित होंगे. यदि परिवार में आज किसी सदस्य का जन्मदिन है तो उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करें और कोई उपहार भी लाकर अवश्य दें. यदि पहले से बीमार हैं तो ठंड और गरम की स्थिति से बच कर रहना होगा, दोपहर की तेज धूप को एवाइड करें.

धनु 

धनु राशि के लोग ऑफिस के अपने गोपनीय डाटा को संभाल कर रखें, खासकर यदि आप सरकारी विभाग में हैं तो इस बात का और भी ध्यान रखें. व्यापारियों को आज कमाई करने के लिए बहुत अधिक परिश्रम नहीं करना होगा. सामान्य परिश्रम में ही ठीक ठाक कमाई कर सकेंगे. युवा वर्ग सामूहिक आयोजनों में भाग लेकर अपने करियर को चमका सकते हैं, उन्हें इसके लिए परिश्रम भी करना होगा. घर के बिगड़े वातावरण से मन खिन्न हो सकता है इसलिए घर के वातावरण में इन्वॉल्व होने के बजाय उसे नजरअंदाज करना ही बेहतर होगा. काफी दिनों से पर्याप्त नींद नहीं ली है तो समय निकाल कर नींद पूरी करें सेहत के लिए यह जरूरी है.

मकर 

इस राशि के लोगों के कार्य बनते बनते रुक सकते हैं इसलिए कार्य न बने तो अनावश्यक रूप से परेशान न हों. व्यापारियों के लिए आज का दिन मिलाजुला असर दिखाने वाला है, न बहुत अधिक कमाई होगी और न ही बहुत अधिक नुकसान. युवा जितना अधिक सकारात्मक रहेंगे उतनी ही ऊर्जा के साथ कार्यों को पूरा करने में उतना ही अधिक सफल रहेंगे. अभिभावकों को बच्चों की संगत और उनकी पढ़ाई के तरीके पर ध्यान देना होगा, आपके सुपरविजन का अच्छा परिणाम निकलेगा. फिसल कर गिरने से चोट लग सकती है, सिर के पीछे के हिस्से में गहरी चोट लगने की आशंका है इसलिए दो पहिया वाहन में हेलमेट लगा कर ही चलें.

कुंभ 

कुंभ राशि के लोग यदि विदेशी कंपनियों में काम करने में इंटरेस्टेड हैं तो उन्हें इन कंपनियों से ऑफर मिल सकता है. कारोबारी आज अपने विरोधियों से सावधान रहें, वह आपको कुछ बोल या किसी अन्य तरीके से परेशान कर आपका काम बिगाड़ सकते हैं. पढ़ाई के साथ मनोरंजन भी होना चाहिए लेकिन विद्यार्थियों को पढ़ाई और मनोरंजन के बीच तालमेल बना कर रखना होगा. अपनों के साथ बिताये पल यादगार बनेंगे और यह ऐसे पल होंगे जो आपको भविष्य में भी समय समय पर याद आते रहेंगे. यदि आपने हाल ही में कोई सर्जरी कराई है तो ड्रेसिंग का ध्यान रखें और किसी भी तरह के संक्रमण से बचकर रहें.

मीन 

इस राशि के लोग अपने कार्यस्थल में बॉस के संबंधों को और बढ़ाने का प्रयास करें, इसी से आपकी तरक्की भी होगी. कारोबारी अभी कुछ समय शांत रहें और बहुत बड़ा निवेश करने से बचें नहीं तो नुकसान हो सकता है. युवाओं को अपने रुचिकर विषयों में खूब मेहनत से पढ़ते और समझते हुए आगे बढ़ना होगा. आपके घरेलू खर्च बढ़ने की संभावना है इसलिए आपको हाथ खींचते हुए बजट बना कर ही खर्च करना होगा. यदि आप अस्वस्थ हैं तो किसी भी सूरत में लापरवाही न होने दें नहीं तो सेहत और भी बिगड़ जाएगी.

यह भी पढ़ें : AQI level in Haryana : जहरीली आबोहवा बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बनी जान पर आफत

यह भी पढ़ें : Hindi language in Courts : वर्षों बाद भी हरियाणा की अधीनस्थ अदालतों के दैनिक कामकाज में हिंदी भाषा का प्रयोग लंबित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT