होम / Sawan Shivratri 2024 : हरिद्वार से भोले बाबा को अपने कंधों पर बैठा लाया बाबा का भक्त

Sawan Shivratri 2024 : हरिद्वार से भोले बाबा को अपने कंधों पर बैठा लाया बाबा का भक्त

• LAST UPDATED : August 1, 2024
  • शनिवार को खड़ी कावड़ लाने वालों की होगी ज्यादा संख्या
  • हजारों की संख्या में युवा खड़ी कावड़ लाने के लिए जाए हुए हैं हरिद्वार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sawan Shivratri 2024 : सावन के दिनों में लोग अलग-अलग तरह से कावड़ लेकर आते हैं, लेकिन एक व्यक्ति भोले बाबा के स्टैचू को ही अपने कंधों पर विराजमान करके हरिद्वार से पैदल चल के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। संदीप नामक व्यक्ति ने बताया कि वह कई सालों से कावड़ लेकर आ रहा था, लेकिन अबकी बार उसने सोचा कि वह भोले बाबा को ही अपने कंधों पर विराजमान करके लाते हैं।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगाजल लिया और भोले बाबा को वहां अपने कंधों पर विराजमान किया और वह करीब चार दिनों से चल रहा है और भोले बाबा को अपने कंधों पर विराजमान करके ही यहां आ रहा है, कुल मिलाकर लोगों में भगवान शिव के प्रति अलग-अलग आस्था दिखाई दे रही है, लेकिन जैसे-जैसे जलाभिषेक करने के लिए लोग शिवरात्रि का इंतजार कर रहे हैं, उसको लेकर भोले बाबा के भगत अलग-अलग अंदाज में कावड़ लेकर आ रहे हैं, कोई खड़ी कावड़ ला रहा है, कोई दौड़ के कावड़ लाएगा, कुल मिलाकर भोले बाबा के भक्तभोले बाबा को अलग-अलग तरीके से रिझाने के लिए कुछ भी करने के लिए कष्ट कर रहे हैं।

Sawan Shivratri पर श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक

Jyotirlingas of Lord Shiva : भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT