होम / Baisakhi : 2022 Best Shayri

Baisakhi : 2022 Best Shayri

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 6, 2022

Baisakhi 2022 Best Shayri

एस एम एस भेजण दा नहीं सी शौंक साणूं

तेरी याद ने मोबाइल फड़ा दित्ता

मैसेज लिखदे लिखदे स्पेस मुक्की

अस्सी ओवरराइट अलाउड ला दित्ता

यारा मेरेया मैसेज रिप्लाइ करीं

अस्सी अपणा फर्ज निभा दित्ता

Happy Baisakhi

खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है

तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है

साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच

हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है

Happy Baisakhi

 

चले गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

Happy Baisakhi

 

खुशिया हो OverFlow, मस्ती कभी न हो Low, अपना सुरूर छाया रहे, दिल में भरा प्‍यार रहे, शोहरत की हो बौछार, ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..!

 

खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है बैसाखी मुबारक हो

 

तुसी हसदे हो सानू हसान वास्ते,

तुसी रोने ओ सानू रूआन वास्ते,

इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ,

मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते,

बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते,

Happy Baisakhi

खालसा मेरो रूप है खास, खालसे में करूं निवास, खालसा मेरा मुख हैं अंगा, खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

 

ओह खेतां दी महक,

ओह झूमरां दा नचना,

बड़ा याद आउंदा है,

तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,

दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,

की करां काम्म दी मजबूरी,

फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!

Happy Baisakhi!!!

 

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ

नए दौर

नए युग की शुरुआत

सत्‍यता

कर्तव्‍यता हो सदा साथ

बैसाखी का यह सुंदर पर्व

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ

Happy Baisakhi

 

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा ऐसे ही गुजरे हर एक दिन न कभी हो किसी से गिला-शिकवा एक पल न गुजरे खुशियों बिन बैसाखी की शुभकामनाएं

खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है, आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है, सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में, हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है. बैसाखी मुबारक हो.

 

सुनहरी धूप बरसात के बाद,

थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,

उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!!

Happy Baisakhi

 

नचले गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

Happy Baisakhi

 

तुसी हसदे हो सानू हसान वास्ते

तुसी रोने ओ सानू रूआन वास्ते

इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ

मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते

बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते

Happy Baisakhi

Happy Vaisakhi 2022

ओह खेतां दी महक

ओह झूमरां दा नचना

बड़ा याद आउंदा है

तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है

दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां

की करां काम्म दी मजबूरी

फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा हैं

Baisakhi : 2022 Best Shayri

Read Also:  Vaisakhi 2022: फसल उत्सव है वैसाखी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT