India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Temple: सती दादी मंदिर पलवल के होडल उपमंडल में स्थित है। सती दादी की याद में यहां सैकड़ों वर्षों से मेला लगता आ रहा है। मान्यता है कि अगर कोई महिला इस दिन मंदिर में आकर प्रार्थना करती है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है, इसलिए आस्था के इस मंदिर में पूजा करने के लिए अधिकतर महिलाएं ही आती हैं। मंदिर में सुबह चार बजे से देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर परिसर में लगने वाले मेले के संबंध में होडल गांव की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि यहां सती के दो मंदिर हैं।
किवदंती के अनुसार मानपुर गांव की एक लड़की थी, जिसका विवाह यूपी में हुआ था। वह ससुराल आने के पहले दिन कुएं से पानी भरने गई थी। जब वह पानी लेकर घर पहुंची तो उसने अपने पति से घड़ा उतारने को कहा तो उसने मजाक में कहा कि तुम्हारा घड़ा होडल का जेलर उतारेगा। तब मानपुर की लड़की होडल आ गई।
Shakti Rani Sharma Nomination Date : भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा 11 को दाखिल करेंगे नामांकन
उन्होंने आगे कहा कि चौपाल पर बैठे लोगों ने उनसे बताया कोई पानी का घड़ा उतरवाने के लिए खड़ा है, कोई जाकर उसे उतार दे। तब उन्होंने कहा कि मेरा घड़ा जेलर ही उतार सकता है और मैं उसके घर में रहूंगी। कुछ दिनों बाद जेलर की मौत हो गई और लोगों ने उसका दाह संस्कार करना शुरू कर दिया। तब वह महिला भी चिता पर बैठ गई और उसके पैरों से अग्नि जलाई गई। वह महिला सती हो गई थी। उसी की याद में यह मेला लगता है। यहां एक कुंड भी है। मान्यता है कि इसमें नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं।