आपको बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार 19 सितंबर, 2023 को मनाया जा रहा है। हर साल गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन पूरे भारतवर्ष में विभिन्न प्रकार के मेले आयोजित किए जाते हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार वैसे तो सभी हिंदू धर्म पालन करने वाले लोगों के लिए प्रमुख है, मगर मुख्य रूप से यह त्योहार भारत के महाराष्ट्र में काफी मनाया जाता है।
कब है शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान गणेश के जन्म के वक्त भाद्रपद का महीना शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी। इस वजह से भाद्रपद के महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। अगर हम भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की बात करें तो 30 अगस्त को भाद्रपद का महीना शुरू हुआ है मगर 19 सितंबर को उदया तिथि 19 सितंबर, 2023 मंगलवार की सुबह 11.07 बजे से दोपहर 01.34 बजे तक है। इस वजह से पूजा अनुष्ठान की तैयारी 19 सितंबर को की जाएगी।
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। भगवान गणेश से जुड़ी विभिन्न प्रकार की कहानी और मान्यताएं हिंदू धर्म में काफी प्रचलित हैं। उनमें से एक मान्यता के अनुसार भगवान गणेश की पूजा सभी देवताओं से पहले की जाती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार इसलिए भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। महाराष्ट्र की संस्कृति में भगवान गणेश का विशेष स्थान है। गणेश चतुर्थी पूरे भारत में हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों के द्वारा मनाई जाती है। मगर मुख्य रूप से यह त्यौहार कुछ अलग ही उत्साह से महाराष्ट्र में मनाया जाता है।