होम / Ganpati Visarjan Muhurat : ये रहेंगे शुभ मुहूर्त, घर में ही करें विसर्जन

Ganpati Visarjan Muhurat : ये रहेंगे शुभ मुहूर्त, घर में ही करें विसर्जन

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ganpati Visarjan Muhurat, चंडीगढ़ : गणेश उत्सव का आज आखिरी दिन है यानी अनंत चतुर्दशी है। पूजा अर्चना के बाद गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए दिनभर में दो शुभ मुहूर्त हैं। पहला मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक और दूसरा मुहूर्त शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक होगा। वहीं अगर किसी कारणवश विसर्जन न कर पाएं तो अगले दिन सुबह किसी शुभ चौघड़िए में कर सकते हैं।

वहीं पंडितों का कहना है कि किसी भी नदी-तालाब में गणेश जी की प्रतिमा नहीं डालनी चाहिए, बल्कि घर में ही विसर्जन करना चाहिए। स्कदंपुराण में साफ लिखा है कि जो लोग नदी, तालाब या कुंओं के जल को गंदा करते हैं, उन्हें ब्रह्महत्या का पाप लगता है। गणेश अंक में लिखा है, ‘ये ब्रह्मांड और शरीर पंचतत्वों पृथ्वी, आकाश, अग्रि, वायु और जल से मिलकर बना है। इनमें जल तत्व के स्वामी गणेश महाराज जी ही हैं। इसीलिए गणेश के साथ ही जल भी पूजनीय है।

घर से विदा न करें, घर में ही प्रतिमा विसर्जन करें : ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा

वहीं उज्जैन ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा ने बताया कि गणपति जी का विसर्जन कभी नहीं होता। पूजा पूर्ण होने पर हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि गणेश महाराज जी सदा हमारे घर में वास करें। अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी को अपने घर से विदा न कर घर में ही प्रतिमा विसर्जन करें, ताकि वे सदैव हमारे घर में ही रहें।

Tags: