India News Haryana (इंडिया न्यूज), Brahma Kumaris’ ORC Gurugram : न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है। अधिकतर मुकदमे सालों साल तक लंबित रहते हैं। उक्त विचार भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमित कुमार घोष ने जनपद गुरुग्राम के ग्राम भोडा कलां में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित समाज सेवियों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आज जेलों में जगह नहीं है। युवाओं को मोहरा बनाकर ड्रग्स का धंधा हो रहा है। जिसका मूल कारण नैतिक एवं चारित्रिक पतन है। इसलिए आध्यात्मिक जागृति की नितांत आवश्यकता है। इसके द्वारा ही श्रेष्ठ समाज की स्थापना की जा सकती है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। संस्था सरकार के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी बीके विजय दीदी ने अपना प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि परमात्मा सबसे बड़ा समाजसेवी है। जो हमें सच्ची और निस्वार्थ समाज सेवा करना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा स्वयं अवतरित होकर श्रेष्ठ दैवी समाज की स्थापना करते हैं। आज आवश्यकता है, परमात्मा के इस महान कार्य में सहयोगी बनने की। उन्होंने कहा कि सेवा दुआएं कमाने का सहज साधन है।
मुंबई से आए सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर बीके स्वामीनाथन ने अपने प्रेरक वक्तव्य से सभी को प्रेरणा दी। दिल्ली से पधारी बीके आशा ने कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए आगे का एक्शन प्लान भी बताया। बीके सुनील ने सभी को बेहतर समाज के निर्माण में स्वयं की भूमिका को लेकर प्रतिज्ञा भी कराई। भुज से आए बीके बाबू भाई ने अपने आध्यात्मिक जीवन के अनुभव साझा किए। लघु नाटिका के माध्यम से कलाकारों ने आध्यात्मिक जागृति से सामाजिक क्रांति का संदेश दिया। बीके चांद, बीके अर्पिता एवं बीके प्रदीप ने गीत के द्वारा भी सेवा भाव जाग्रत किया।
कार्यक्रम में आए अनेक समाज सेवियों को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अनुभवी वक्ताओं द्वारा राजयोग की अनेक बारीकियां समझाई गई। कार्यक्रम के अंत में बीके वीरेंद्र ने स्वागत वक्तव्य से सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन बीके भावना एवं बीके रचना ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।