India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट पर इस साल कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पर्व की धार्मिक महिमा में भाग लिया। मेला प्रशासन ने इस साल के मेले को लेकर खास तैयारियां की थीं, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
मेले के आयोजन के दौरान, यमुनानगर जिले के मेला प्रबंधक जसपाल सिंह ने बताया कि इस विशाल आयोजन के लिए पूरी तरह से सुरक्षा, सफाई और व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने जलाभिषेक और स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
कपल मोचन घाट पर आयोजित इस मेले में श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ-साथ पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, गुरु नानक जयंती के अवसर पर विशेष भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर मंदिरों में विशेष दीवाली की सजावट की गई और भव्य धार्मिक आयोजन किए गए।
मेला प्रशासन के मुताबिक, इस विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और चिकित्सा सेवाओं का भी प्रबंध किया गया था। सभी व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं ने संतोष जताया और आयोजन की तारीफ की। कपल मोचन मेला अब हर साल कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन बन चुका है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…
लोक निर्माण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों सुनवाई की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी…
हरियाणा की राजनीति से एक अच्छे सेवक को खोया ओपी चौटाला ने हरियाणा की राजनीति…
प्रदेश के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में रिकॉर्ड ऊना व भरमौर का…