होम / Happy New Year 2023 Wishes Messages: नए साल के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे बधाई मैसेज

Happy New Year 2023 Wishes Messages: नए साल के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे बधाई मैसेज

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 31, 2022

इंडिया न्यूज, (Happy New Year 2023 Wishes Messages): नया साल आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। साल 2023 का स्वागत करने के लिए हर कोई उत्साहित है। 25 दिसंबर से ही लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में लग जाते हैं। कोई घर में रहकर अपने नए साल को खास बनाता है तो कोई साल के पहले दिन को अपने परिवार के साथ बाहर जाकर यादगार बनाता है। वहीं अगर आप अपने घर, परिवार और दोस्तों से दूर हैं तो आप मैसेज के जरिए नए साल की बधाई दे सकते हैं। हम कुछ बेहतरीन नए साल के संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने खास लोगों को भेजकर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।।

2. नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।।

3. खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है,
उठो, जागो और मेहनत करो,
तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।।

4. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।।

5. हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।।

6. मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नए साल 2023 की हार्दिक बधाई।।

7. नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
हैप्पी न्यू ईयर 2023

यह भी पढ़ें : Chikoo Face Pack for Glowing Skin: चीकू से बने होममेड फेस मास्क से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

यह भी पढ़ें : Nysa Devgan enjoying New Year Party: काजोल की बेटी न्यासा देवगन दुबई में एंजॉय कर रही न्यू ईयर पार्टी, वायरल हुई फोटो

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT