होम / Sirsa Baba: सिरसा का एक ऐसा बाबा, कड़कती ठंड में बर्फ पर बैठकर करता है तप, हैरान कर देगी इनकी तपस्या

Sirsa Baba: सिरसा का एक ऐसा बाबा, कड़कती ठंड में बर्फ पर बैठकर करता है तप, हैरान कर देगी इनकी तपस्या

• LAST UPDATED : December 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Baba: आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से एक ऐसे बाबा से मिलाने वाले हैं जो ऐसी कड़कती और हाड़ गला देने वाली ठंड में बर्फ पर बैठकर घंटों तपस्या करता है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि हरियाणा में इस समय कड़कती और कंपकंपी छुड़वा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में इन बाबा की तपस्या अब भी जारी है। दरअसल सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में एक अन्तर्यामी बाबा संजय भक्त इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये बाबा हर मौसम में ठंडे पानी और बर्फ में घंटों बैठकर तप करता है। चाहे आंधी आ जाए या तूफान ये बाबा हमेशा अपने तप में लीन दिखाई देते हैं।

  • कड़कती ठंड में भी बाबा की तपस्या है जारी
  • इस कारण करते हैं बाबा तप

Haryana Weather Update: हरियाणा में अब पड़ रही हाड़ गला देने वाली ठंड, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

कड़कती ठंड में भी बाबा की तपस्या है जारी

बाबा के कठोर तप को देखकर हर कोई दंग रह गया है। वहीँ हर किसी के मन में सवाल उठने लगा है कि इस मौसम में जब कोई व्यक्ति रजाई छोड़ने को तैयार नहीं होता ऐसे में इन बाबा का क्या ही कहना। इनके तप को लेकर हर कोई परेशान है क्योंकि सिरसा में भी पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में लोग अब ठंडे पानी को तवज्जो देने की बजाए गर्म पानी का ही प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे है लेकिन बाबा अभी भी बर्फ और ठंडे पानी में तपस्या करता हुआ दिखाई दे रहा है। बाबा शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक बर्फ पर बैठकर ही तप करते हैं। आपको बता दें इस समय बाबा के लिए काफी मुश्किल दौर है क्यूंकि बाबा दिसंबर महीने में 21 दिन की कठोर तपस्या में जुटा हुआ है।

Sonia Agarwal Bribery Case : गिरफ्तारी के बाद सोनिया अग्रवाल का बयान- ‘मेरे साथ प्रैंक किया गया, झूठे मामले में मुझे फसाया गया..बहुत जल्द साबित करूंगी’

इस कारण करते हैं बाबा तप

आप सभी सोच रहे होंगे कि बाबा ऐसी कड़कती हुई ठंड में इस तरह तप क्यों कर रहे हैं तो ऐसे में बाबा का मानना है कि उनके तप से लोगों के दुःख दर्द दूर होते है। बाबा कहते है कि उनमे कोई शक्ति नहीं है बल्कि बाला जी महाराज ही उनसे यह तप करवाते है और इस कठोर तप करवाने का हौसला भी बाला जी महाराज ही देते है। बाबा की कठोर तप की चर्चाएं सुनकर हर कोई उनके डेरे में आने को आतुर हो रहा है। सभी लोग अपना दुखड़ा लेकर बाबा के मंदिर में आते है और बाबा झाड़ू फूंककर ही देसी तरीके से उपचार करता है।

बाबा के तप की सूचना मिलने के बाद दूर दराज से लोग बाबा के दर्शन करने के लिए सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में आ रहे है। बाबा लोगों का उपचार करने की एवज में उनसे कोई पैसा नहीं ले रहा है बस एक सूखा नारियल, शनिवार देव महाराज पर सरसों के तेल की एक छोटी बोतल ही ले रहा है।

2024 में इस हसीना को किया गया सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च!