होम / Janmashtami 2023 : मथुरा सहित देशभर में जन्माष्टमी की धूम

Janmashtami 2023 : मथुरा सहित देशभर में जन्माष्टमी की धूम

• LAST UPDATED : September 7, 2023
india News (इंडिया न्यूज़), Janmashtami 2023, नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली और प्रभु श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा समेत देश के कई बड़े मंदिरों में जन्माष्टमी आज मनाई जाएगी और आज सुबह से तैयारियां जोरों पर हैं। वृंदावन में बांके बिहारी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में आज कृष्ण जन्मभूमि मनाई जा रही है। 7 और 8 सितंबर के दरमियानी रात 12 बजे इन मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा। बता दें कि देश के कई शहरों में बुधवार को जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे मंदिरों और घरों में लोगों ने भगवान कृष्ण की पूजा की।

दिल्ली व नोएडा सहित देश के तमाम इस्कॉन मंदिरों में भी रौनक

दिल्ली व नोएडा सहित देश के तमाम इस्कॉन मंदिरों में रात से ही कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए भजन-पूजन चल रहा है। पूरा दिन मंदिरों में पूजा और उत्सव जारी रहेगा। गुजरात के राजकोट में मंगलवार से ही जन्माष्टमी का मेला शुरू हो गया है जो 9 सितंबर तक जारी रहेगा। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस साल दही हांडी उत्सव के लिए प्रो गोविंदा नाम से एक कॉम्पिटिशन आयोजित किया है, जिसमें जीतने वाले को कैश प्राइज दिया जाएगा।

इस बार अलग रूप से बनाया जाएगा प्रसाद

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुवेर्दी के अनुसार इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5250वें जन्मोत्सव है। उन्होंने बताया कि ‘मंदिर में आने वाले भक्तों को भगवान के दर्शन करने की सुविधा देने के लिए उसके कपाट सुबह 5.30 बजे से देर रात 1.30 बजे तक खुले रहेंगे। साथ ही इस बार प्रसाद के लिए जल्दी न खराब होने वाली वस्तुएं बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के कड़े निर्देश

प्रशासन ने मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुपम कुलश्रेष्ठ खुद श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर चुकी हैं और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

कुलश्रेष्ठ के अनुसार, इस बार पहले से भी अधिक सुरक्षित और सुगम माहौल में दर्शन उपलब्ध कराने की तैयारी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आनंद कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी आमद की संभावनाओं को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात नियमित बल के अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान भी तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

यह भी पढ़ें : HSGPC President : भूपिंदर सिंह बने प्रधान, चुनाव तक संभालेंगे पदभार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Crime: विवाहित महिला हुई लापता, पति के घर लौटने पर नहीं मिली पत्नी, इलाके में मचा हड़कंप
Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे गांव बधौर
Haryana Assembly Elections: “यह घोषणा पत्र नहीं यह धोखे का पत्र है”, कांग्रेस के घोषणापत्र पर अनिल विज का तीखा हमला
Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप
Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Haryana Faridabad: 1100 KM दूर से आ रहा था ट्रक, कंटेनर की चेकिंग करते हुए पाया कुछ ऐसा, पुलिस भी रह गई हैरान
Dushyant Chautala: ‘शराब पीकर गालियां दे रहा था’, कबड्डी प्लेयर के हमले पर बोले दिग्वजय चौटाला, पुलिस कर रही मामले की जांच
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox