होम / धूमधाम से मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव, रथ यात्रा पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

धूमधाम से मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव, रथ यात्रा पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 12, 2022
  • तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, होंगे विभिन्न आयोजन
  • 24 सितंबर को होगा ध्वजारोहण और रक्तदान शिविर, 25 सितंबर को निकाली जाएगी रथ यात्रा
  • 26 सितंबर को अग्रवाल भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह

इंडिया न्यूज़, पंचकूला। Maharaja Agrasen Jayanti festival : अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जयंती महोत्सव के संयोजक अमित जिंदल, कैलाश मित्तल, सीबी गोयल, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता ने बताया कि 3 दिन तक जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान पंचकूला के सभी चौंक भव्य ढंग से सजाए जाएंगे, शानदार लाइटिंग की जाएगी, स्वागत गेट लगाए जाएंगे।

अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के लिए रखा गया ड्रेस कोड

Maharaja Agrasen Jayanti festival

महाराजा अग्रसेन की नीतियों पर चलते हुए 24 से लेकर 26 सितंबर तक 11 विशाल भंडारे पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। एक जैसी जैकेट्स बनवाई गई हैं। पंचकूला को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर अग्रवाल समाज में काफी उत्साह है। महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

24 सितंबर को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में लगेगा रक्तदान शिविर

अमित जिंदल, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता ने बताया कि 24 सितंबर को महाराजा अग्रसेन चौक सेक्टर 16 हवन एवं ध्वजारोहण होगा जिसके साथ ही महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। वहां पर भंडारा भी लगाया जाएगा जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी दिन सुबह 9 बजे से अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में रक्तदान शिविर भी लगेगा, जिसका शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। इसी दिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक मेहंदी ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी।

रथ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

25 सितंबर को सेक्टर-7 की मार्केट से महाराजा अग्रसेन की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जोकि सेक्टर 8, 9, 10, 11, 12, 15 से होती हुई सेक्टर 16 अग्रवाल भवन में संपन्न होगी। इस रथ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन ली जा रही है।

विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित : अमित जिंदल

अमित जिंदल ने बताया कि 26 सितंबर को 5:30 बजे अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में जयंती महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समाज की सेवा में जुटे 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे और महापौर कुलभूषण गोयल विशेष अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर नीतिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रवीण गोयल, मुकेश सिंगला, अशोक जिंदल, जयराजा गर्ग, बृजलाल गर्ग, प्रदीप गोयल सहित अन्य मौजूद थे ।

रेहड़ी मार्केट अग्नि पीड़ितों को 5 लाख रुपए देने का फैसला

अग्रवाल सभा पंचकूला की ओर से सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केट में लगी आग के बाद हुए नुकसान को देखते हुए मार्केट के पुनर्वास के लिए 5 लाख रुपए देने का फैसला लिया गया है सभा के संयोजक अमित जिंदल ने बताया कि सभा के सभी पदाधिकारियों ने बैठक में यह फैसला लिया और चेक रेहड़ी मार्केट प्रबंधकों को सौंप दिया जाएगा।]

ये भी पढ़ें : Farmers Meeting : मांगों को लेकर पंचकूला गुरुद्वारे में इकट्ठे हुए किसान

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Masjid Shringar Gauri Case Update : केस सुनने लायक, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर आगे भी सुनवाई जारी रहेगी : कोर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT