इंडिया न्यूज़, पंचकूला। Maharaja Agrasen Jayanti festival : अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जयंती महोत्सव के संयोजक अमित जिंदल, कैलाश मित्तल, सीबी गोयल, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता ने बताया कि 3 दिन तक जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान पंचकूला के सभी चौंक भव्य ढंग से सजाए जाएंगे, शानदार लाइटिंग की जाएगी, स्वागत गेट लगाए जाएंगे।
महाराजा अग्रसेन की नीतियों पर चलते हुए 24 से लेकर 26 सितंबर तक 11 विशाल भंडारे पंचकूला के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। एक जैसी जैकेट्स बनवाई गई हैं। पंचकूला को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर अग्रवाल समाज में काफी उत्साह है। महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
अमित जिंदल, कुसुम गुप्ता, तेजपाल गुप्ता ने बताया कि 24 सितंबर को महाराजा अग्रसेन चौक सेक्टर 16 हवन एवं ध्वजारोहण होगा जिसके साथ ही महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। वहां पर भंडारा भी लगाया जाएगा जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी दिन सुबह 9 बजे से अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में रक्तदान शिविर भी लगेगा, जिसका शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। इसी दिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक मेहंदी ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी।
25 सितंबर को सेक्टर-7 की मार्केट से महाराजा अग्रसेन की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जोकि सेक्टर 8, 9, 10, 11, 12, 15 से होती हुई सेक्टर 16 अग्रवाल भवन में संपन्न होगी। इस रथ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन ली जा रही है।
अमित जिंदल ने बताया कि 26 सितंबर को 5:30 बजे अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में जयंती महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समाज की सेवा में जुटे 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे और महापौर कुलभूषण गोयल विशेष अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर नीतिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रवीण गोयल, मुकेश सिंगला, अशोक जिंदल, जयराजा गर्ग, बृजलाल गर्ग, प्रदीप गोयल सहित अन्य मौजूद थे ।
अग्रवाल सभा पंचकूला की ओर से सेक्टर-9 रेहड़ी मार्केट में लगी आग के बाद हुए नुकसान को देखते हुए मार्केट के पुनर्वास के लिए 5 लाख रुपए देने का फैसला लिया गया है सभा के संयोजक अमित जिंदल ने बताया कि सभा के सभी पदाधिकारियों ने बैठक में यह फैसला लिया और चेक रेहड़ी मार्केट प्रबंधकों को सौंप दिया जाएगा।]
ये भी पढ़ें : Farmers Meeting : मांगों को लेकर पंचकूला गुरुद्वारे में इकट्ठे हुए किसान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : पूरे देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री…
बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…
छात्रा 7 नवंबर से थी लापता India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Minor Girl Rape…