इंडिया न्यूज,(Make Guava Thandai on Mahashivratri 2023): इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर अमरूद की ठंडाई बनाकर पी सकते हैं। अमरूद गुणों से भरपूर फल है और यह पेट की गर्मी को दूर करने में भी मदद करता है। अगर व्रत के दौरान पेट की गर्मी बढ़ जाती है तो अमरूद की ठंडक दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। महाशिवरात्रि के मौके पर कई तरह की ठंडाई का इस्तेमाल किया जाता है। शिव भक्तों को ठंडाई का प्रसाद भी बांटा जाता है। अमरूद की ठंडाई न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद होती है। ऐसे में आप चाहें तो इस बार अमरूद ठंडाई की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं अमरूद ठंडाई बनाने की रेसिपी।
अमरूद की ठंडाई बनाने के लिए अमरूद से पहले जूस निकाल लें। इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें और इसमें बादाम डालकर भून लें। बादाम जब रोस्ट हो जाए तो उसे एक बाउल में निकालकर रख दें। इसी तरह काजू और पिस्ता को भी थोड़ा-थोड़ा भून लें। ड्राई फ्रूट्स रोस्ट होने के बाद कड़ाही में सौंफ डालें और उसे भी हल्का सा भूनें और फिर निकाल लें। अब मिक्सर जार में काजू, बादाम, पिस्ता, सौंफ, खरबूज बीज और काली मिर्च को डालकर सभी को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें।
अब इस मिश्रण को एक बड़े कटोरे में निकाल लें और ऊपर से इलायची पाउडर डालकर चम्मच की मदद से मिला लें। आप चाहें तो इलायची पाउडर की जगह साबुत इलायची को अन्य सामग्रियों के साथ पीस सकते हैं। इसके बाद एक जग में आधा गिलास दूध और आधा गिलास अमरूद का जूस मिलाएं।
इसके बाद दूध में 2 चम्मच तैयार मिश्रण को डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद बड़े चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह घोंट लें। इसके बाद ठंडाई को अच्छा कलर देने के लिए फूड कलर मिक्स कर दें। अब ठंडाई को सर्विंग गिलास में डालें और ऊपर से तीन-चार आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें। इसी तरह बची सामग्री से भी ठंडाई तैयार करें।
यह भी पढ़ें : ‘Love Again’ Trailer Release : प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ ट्रेलर रिलीज, निक जोनस का होगा कैमियो
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर के…
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…