National Best Friends Day 2022 Wishes: दोस्तों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें फ्रेंडशिप डे की बधाई

इंडिया न्यूज, National News: जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बना कर भेजता है दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान खुद बनाता है। जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का होना बेहद जरूरी होता है।

इस खास रिश्ते को संभाल कर और सहेजकर रखना बेहद जरूरी है। दोस्तों को समर्पित होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं। इस विशेष मौके पर अपने अपने दोस्तों को ये मेसेज –

1. दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है, ये तो एहसास है, जिसमें बस यार होता है, हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2. कोई इतना चाहे तो बताना, कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना। दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे.., कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

3. अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है, इसलिए मेरी कदर किया करो नादानो, वरना फिर कहते फिरोगे ”बहती हवा सा था वो, यार हमारा था वो, कहां गया उसे ढूंढो। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

4. एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है, वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है, जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर दे शुभकामनायें

दोस्त हैं परिवार की तरह
जीवन में इनकी है खास अहमियत
इनके बिना बचपन सूना
इनके बिना जवानी अधूरी
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 2022 की शुभकामनाएं

ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा की ब्लैक एंड व्हाइट Ruffled Gown में तस्वीरें खूब हो रही वायरल

खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया
हैप्पी बेस्ट फ्रेंड्स डे

कभी झगड़ा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी
छोटा सा पल और छोटी छोटी खुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसका ही तो नाम है दोस्ती
बेस्ट फ्रेंड डे की शुभकामनाएं

दोस्त कह दिया तो दोस्त हो गए
जीवन में आ गईं खुशियां
दोस्त हो तो करो ऐतबार
बेहद करीब होते हैं ये रिश्‍ते मेरे यार
नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 2022 की शुभकामनाएं

ये भी पढ़े : धमकियों के बीच सलमान खान ने बदला अपनी फिल्म का टाइटल, अब फिल्म इस नाम से होगी रिलीज

दिल सपनों से हाउस फुल है
पूरा होना अभी डाउट फुल है
इस दुनिया में हर चीज लगती वंडरफुल है
क्योंकि तुम जैसे दोस्‍तों से ही यह
जीवन कलरफुल है
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे 2022

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
ये हर किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमे बेवजह मत समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होती
दोस्त को दोस्ती दिवस की बधाई

रिश्ते में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाला एहसास रहे,
कहने को तो छोटी सी है ये जिंदगी
लंबी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहे
हैप्पी बेस्ट फ्रेंड्स डे

जिंदगी इतिहास फिर नहीं दोहराती
हर पल हर मोड़ पर दोस्तों की याद आती
जिंदगी दोस्ती के लम्हों में है गुम हो जाती
उन लम्हों को सोच कर हमारी आंखे नम हो जाती
बेस्ट फ्रेंड डे की शुभकामनाएं

दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है पर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
ये प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी।
बेस्ट फ्रेंड डे की शुभकामनाएं

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।

उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं
क्योंकि, अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी
पर बात दोस्ती निभाने की थी
हैप्पी बेस्ट फ्रेंड्स डे

दोस्त वो होता है
जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए
जब आप अकेले हों तो बात करे
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने,
और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

ये भी पढ़े : Happy Birthday Shilpa Shetty: आज शिल्पा शेट्टी अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं, योग से रखती हैं अपनी बॉडी को एकदम फिट

Connect With Us : Twitter Facebook

Neha Dhiman

Share
Published by
Neha Dhiman

Recent Posts

Cabinet Minister Arvind Sharma 26 नवम्बर को करेंगे चीनी मिल के 68 वें पिराई सत्र का शुभारंभ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…

2 hours ago

CM Nayab Saini ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…

2 hours ago

Minister Rao Narbir Singh ने वन विभाग की समीक्षा बैठक की, राज्य में वृक्ष आवरण 10 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा

हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…

3 hours ago

Tiger Reserve Sariska : बाघ से संघर्ष में 3 वर्षीय मादा पैंथर की मौत, सरिस्का के अजबगढ़ रेंज में मिला शव

मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…

3 hours ago