इंडिया न्यूज़,अम्बाला
दुनिया में माँ और बच्चों का रिश्ता सभी रिश्तों से अलग होता है बच्चो को सबसे ज़्यादा प्यार और लगाव जिससे होता है वो होती है उनकी माँ। एक माँ ही होती है जो बिना बोले अपने बच्चों की भावनाओ को समझ जाती है कि उन्हें क्या चाहिए या उसके बच्चे को क्या तकलीफ है। मां शब्द बोलते ही हर किसी के चेहरे पर अलग सी मुस्कान आ जाती है। एक माँ अपनी बच्चो, अपने परिवार अपने पुरे घर को संभालना जानती है लेकिन वे ये सब संभालते संभालते अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाती है।
हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है और ये दिन दुनिया भर की मां को समर्पित होता है। यदि आप भी अपने मम्मी को इस मोके पर कुछ गिफ्ट करना चाहते है तो यहाँ कुछ गिट्स की सूचि दी गयी है जिससे आपको गिफ्ट देने में आसानी होगी।
महिलाओं को ज्वेलरी काफी पसंद होती है, क्योंकि शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे सजना-सवरना पसंद न हो। ऐसे में आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को नेकलेस सेट, पायल, कोई अंगूठी, झुमके आदि गिफ्ट में दे सकते हैं। इससे आपकी मां को खास फील होगा।
आप इस मदर्स डे अपनी मां को कोई साड़ी उपहार में दे सकते हैं। महिलाओं को साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। ऐसे में आप उनकी पसंद की या अपनी पसंद की साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : जानिये दीपिका पादुकोण क्यों नहीं बन सकती माँ
हर किसी की मां चाहती है कि वो अपनी पुरानी यादों को समेटकर रखे। ऐसे में आप अपनी मां की पुरानी यादों को तस्वीरों के जरिए समेट सकते हैं। इसके लिए आप एक फोटो फ्रेम तैयार कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी मां की फोटोज का एक एल्बम बनवाकर उन्हें उपहार में दे सकते हैं।
मोबाइल आज की जरूरत है, और ये पास में भी होना चाहिए। आप अपनी मां को लेटेस्ट तकनीक वाला एक स्मार्टफोन उपहार में दे सकते हैं। इससे वो आपसे हमेशा जुड़ी भी रहेंगी और टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे भी बढ़ती रहेगी।
आप अपनी माँ को कॉफी मग भी गिफ्ट कर सकते है। आप चाहे तो सिंपल कॉफ़ी मग दे सकते है यदि आपको और भी कुछ यूनिक करना है तो आप उस कॉफ़ी मग पर अपनी मम्मी की फोटो भी लगवा सकते है जिससे वे और भी अच्छा और आकर्षित लगेगा।
ये भी पढ़े : Garena Free Fire Redeem Code Today 7 May 2022
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…