धर्म -अध्यात्म

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4,800 से अधिक तीर्थयात्री रवाना हुए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amarnath Yatra 2024 : जम्मी में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4,800 से अधिक तीर्थयात्री कश्मीर के बेस शिविरों के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 4,885 तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था 191 वाहनों में बालटाल और पलागाम के जुड़वां आधार शिविरों के लिए सुबह 3.06 बजे रवाना हुआ।

Amarnath Yatra 2024 : यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और कड़ी

आपको बता दें कि आतंकी हमले और चल रहे अभियानों के बाद भगवती नगर आधार शिविर और उसके आसपास और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जत्थे में आज 2,366 पुरुष, 1,086 महिलाएं, 32 बच्चे और 163 साधु और साध्वियां शामिल रहीं जो भगवती नगर आधार शिविर से बसों और हल्के मोटर वाहनों के काफिले में रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि जहां 2,991 तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना, वहीं 1,894 अन्य ने छोटे लेकिन 14 किलोमीटर लंबे कठिन बालटाल मार्ग को चुना। इसके साथ, 28 जून को जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से अब तक कुल 77,210 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

यात्रा का 19 अगस्त को होगा समापन

52 दिवसीय यात्रा 29 जून से शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए। अधिकारियों ने बताया कि खतरे की आशंका के मद्देनजर जम्मू में बेसकैंप, आवास केंद्रों, लखनपुर में आगमन केंद्र और राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजमार्ग पर क्षेत्रीय नियंत्रण मजबूत कर दिया गया है और यात्रा स्थलों के आसपास वाहनों की जांच और लोगों की तलाशी तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh : मॉनसून शुरू होने से अब तक 22 की मौत, 172 करोड़ रुपये का नुकसान

यह भी पढ़ें : Punjab Haryana HC on Shambhu Border : एक सप्ताह में शंभू बॉर्डर खोले हरियाणा सरकार

यह भी पढ़ें : Sarwan Singh Pandher on Shambhu Border : हमारे निर्णय पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर : पंधेर

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts