India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pitru Paksha 2024 : इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे है, जो 2 अक्टूबर तक रहने वाला है। अगर आपके पितृ भी आपसे नाराज है, तो आप पितृपक्ष के दौरान उन्हें काफी आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। पितरों का प्रसन्न होना काफी जरूरी होता है, पितृ पक्ष के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता जैसे- नया घर, नई गाड़ी, जमीन, वस्त्र इत्यादि की खरीदारी जैसे कार्यों पर रोक लग जाती है। आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको पितृपक्ष के दौरान किन चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए।
माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान तामसिक भोजन और मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पितर नाराज होते हैंं और इसका घर वालों पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसके अलावा कुछ खाने की चीजें भी हैं, जिन्हें पितृ पक्ष के दौरान हाथ भी नहीं लगना चाहिए। इसमें चना, काला नमक, खीरा, सरसों का साग, कद्दू इत्यादि शामिल हैं।
नये घर का निर्माण कार्य शुरू करना : पितृ पक्ष के दौरान कभी भी नए घर का निर्माण शुरू नहीं करवाना चाहिए। ऐसा करने से पितर नाराज हो सकते हैं।
मांगलिक कार्य : पितृ पक्ष के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य जैसे मुंडन,सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ इत्यादि कार्य नहीं करने चाहिए।
नया सामान खरीदना : साथ ही नए वाहन, आभूषण, वस्त्र आदि खरीदने से भी बचना चाहिए।
Assembly Dissolved : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश
Haryana Assembly Elections : हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा से सटे नाके होंगे सीसीटीवी कैमरों से लैस