होम / Pitru Paksha Shradh 2023 : 14 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे श्राद्ध

Pitru Paksha Shradh 2023 : 14 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे श्राद्ध

• LAST UPDATED : September 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Pitru Paksha Shradh 2023, नई दिल्ली : आज यानि 30 सितंबर से पितृपक्ष की प्रतिपदा तिथि है। पितरों का यह महापर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा की मानें तो पितृपक्ष में पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने के साथ ही दान-पुण्य और अन्य धार्मिक कार्य भी जरूर करने चाहिएं।

पितृपक्ष में शुद्ध सात्विक भोजन करें। मांसाहार, नशा, लहसुन-प्याज से परहेज करना चाहिए। इन दिनों खीर-पुड़ी से ही धूप-ध्यान और श्राद्ध कर्म किया जाना बताया गया।श्राद्ध कर्म के दौरान आपके पास तांबे का बर्तन, जौ, काले तिल, चावल, गंगा जल, कुशा घास, दूध और पानी होना चाहिए।

मृतक की तिथि न मालूम हो तो ऐसा करेें

श्राद्ध हमारे परिवार के मृतकों को आत्मिक शांदी प्रदान करने के लिए किए जाते हैं। बता दें कि अगर किसी की मृत्यु चतुर्थी तिथि पर हुई है, तो उसका श्राद्ध पितृपक्ष की चतुर्थी तिथि पर ही करें। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु तिथि मालूम न हो तो सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या (14 अक्टूबर) पर घर-परिवार और कुटुंब के सभी मृत सदस्यों के लिए धूप-ध्यान, पिंडदान, श्राद्ध कर्म करें।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT