India News (इंडिया न्यूज़), Pitru Paksha Shradh 2023, नई दिल्ली : आज यानि 30 सितंबर से पितृपक्ष की प्रतिपदा तिथि है। पितरों का यह महापर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा की मानें तो पितृपक्ष में पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने के साथ ही दान-पुण्य और अन्य धार्मिक कार्य भी जरूर करने चाहिएं।
पितृपक्ष में शुद्ध सात्विक भोजन करें। मांसाहार, नशा, लहसुन-प्याज से परहेज करना चाहिए। इन दिनों खीर-पुड़ी से ही धूप-ध्यान और श्राद्ध कर्म किया जाना बताया गया।श्राद्ध कर्म के दौरान आपके पास तांबे का बर्तन, जौ, काले तिल, चावल, गंगा जल, कुशा घास, दूध और पानी होना चाहिए।