India News Haryana (इंडिया न्यूज), Selfie With Ram Lalla : रामनगरी अयोध्या में रामलला के भक्तों की एक बड़ी दिली तमन्ना पूरी हो गई है। अब भक्त रामलला के साथ सेल्फी ले सकते हैं और भगवान राम को अपने मोबाइल फोन के कैमरे से अपने हृदय में बसा सकते हैं। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति ने राम मंदिर परिसर में दो स्थानों पर सेल्फी पॉइंट बनाए हैं। इसी के साथ मंदिर की व्यवस्था में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। समिति ने पुजारियों को भी रामलला के गर्भगृह में मोबाइल फोन लेकर जाने से रोक लगा दी है।
अब पुजारियों को गर्भगृह के बाहर बने लॉकर में अपने फोन जमा कराने होंगे। बता दें कि राम मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर पहले से ही रोक है। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान पहले बैरियर पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान निकलवा कर लॉकर में रखवा दिया जाता है। ऐसे में लोग राम मंदिर में सेल्फी नहीं ले पा रहे थे, हालांकि अब श्रद्धालुओं की भावनाओं का कद्र करते हुए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन मार्ग पर वॉटरप्रूफ टेंट में दो सेल्फी पॉइंट बनाए हैं।
इसमें रामलाल की दो अनुकृतियां लगाई गई हैं और ठीक उसी तरह से साज सज्जा की गई है, जैसे गर्भ गृह में है। कल से इन दोनों सेल्फी पॉइंट को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। इसके बाद से यहां सेल्फी लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी क्रम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गणपति भवन में पुजारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पुजारी फोन ले जा सकेंगे, लेकिन गर्भगृह में फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : अब तक इतने श्रद्धालु रामलला के कर चुके दर्शन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Disease: हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू के मामलों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Under -17 School National Championship : 16 से 20 नवंबर तक…
शिक्षा मंत्री ने किया लोगों का धन्यवाद- मेरा हर पल लोगों के लिए समर्पित शिक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Reel: हरियाणा के पानीपत में रविवार, 24 नवंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Police Constable Murder Case : किरण पाल ने अपने मर्डर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaurav Gautam: पलवल में 24 नवंबर को खेल मंत्री गौरव…