होम / आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

BY: • LAST UPDATED : May 8, 2022

इंडिया न्यूज़,अम्बाला 

इस दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। मां से रिश्ता होने कि वजह से ही एक बच्चा बड़ा होने पर अपने जीवन(Life) में कई और रिश्तों को अपना सकता है। मां की ममता और प्यार हर इंसान के लिए बहुत जरूरी होता है। मां अपने बच्चे की जरूरत को बिना किसी स्वार्थ पूरा करती है।

वैसे तो मां अपने बच्चे पर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर देतीं हैं। वह अपने बच्चे की खुशी में खुश और तकलीफों में दर्द बांटती है। ऐसे में बच्चे अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं।

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

मां की ममता और प्यार को सम्मान देने के लिए खास दिन

मां की इसी ममता और प्यार को सम्मान देने के लिए एक खास दिन होता है। इस दिन को मदर्स डे कहते हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार(Sunday) को मदर्स डे मनाया जाता है।

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

इस साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। लोग इस दिन अपनी मां को खास महसूस कराकर उन्हें यह बताने की कोशिश करते हैं कि उनके जीवन में मां की क्या भूमिका है और वह भी मां से प्यार करते हैं।

ये भी पढ़े : इस मदर्स डे पर करें अपनी माँ को अलग तरह से विश, दें उनको कुछ स्पेशल गिफ्ट्स

मदर्स डे(Mother’s day) भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है?

हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है मदर्स डे

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

आईये मदर्स डे के मौके पर जानते है कि मदर्स डे मनाने की शुरूआत कब और कैसे हुई

मदर्स डे दुनिया भर में मई महीने(May Month) के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। साल 2022 में मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की शुरुआत औपचारिक तौर पर 1914 में हुई थी। दरअसल, मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी।

एना अपनी मां(Mother) को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी मां के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया।

ये भी पढ़े : जानिये दीपिका पादुकोण क्यों नहीं बन सकती माँ

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT