India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी सी.टी.पी./अन्य राज्य सी.टी.पी./रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/ आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए अंतिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 18 सितम्बर, 2024 कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सितम्बर-2024 परीक्षा हेतु सी.टी.पी./अन्य राज्य सी.टी.पी./रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते है, वे 1000/-रुपए विलम्ब शुल्क सहित अब 18 सितम्बर, 2024 तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) फरवरी/मार्च-2024 व जुलाई-2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हैं। ऐसे परीक्षार्थी भी अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी के अन्तर्गत पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए 18 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि निर्धारित समय से पहले ही अभ्यार्थी अपने आवेदन जमा करवाना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 तथा ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें। फार्म में गलती करने पर अभ्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…