India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana TET 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है।
पात्रता परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षक पदों के लिए आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 15 नवंबर तक अपना आवेदन पूरा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी थी और अब उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए और एक अतिरिक्त समय मिल गया है।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, 16 से 17 नवंबर तक उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका भी मिलेगा। इसके बाद, कोई भी सुधार या बदलाव नहीं किया जा सकेगा, इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी सही से भरनी होगी।
– PGT (लेवल 3) की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
– TGT (लेवल 2) की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।
– PRT (लेवल 1) की परीक्षा 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…